budget-to-give-far-reaching-results-amidst-difficult-situation-is-budget-neelkanth-tiwari
budget-to-give-far-reaching-results-amidst-difficult-situation-is-budget-neelkanth-tiwari

कठिन परिस्थिति के बीच दूरगामी परिणाम देने वाला सर्वजन हिताय हैं बजट : नीलकंठ तिवारी

अयोध्या,14 फरवरी (हि. स.)। भाजपा कार्यालय में आयोजित बजट गोष्ठी के दौरान रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि कोविड काल की कठिन परिस्थिति के बीच दूरगामी परिणाम देने वाला सर्वजन हिताय बजट सरकार ने प्रस्तुत किया है। स्वास्थ्य और कल्याण, आकांक्षी भारत के समावेशी विकास, नवाचार और शोध, मिनिमम गवमेंट मैक्सिमम गर्वनेंस, पूंजी व अवसंरचना, मानव जीवन में सुगमता का संचार के छः स्तम्भों को रेखांकित करने वाला नए दशक का बुनियादी दृष्टिपत्र बजट है। कोरोना जैसी भीषण आपदा के दौरान हर जरुरमंद का ख्याल रखा गया। अपने लोगों को सुरक्षित रखने के साथ भारत ने दूसरे देशों की मद्द की। यह अपने आप किसी बड़ी मिसाल से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान सरकार ने हर गरीब का ख्याल रखा। इसका पूरा प्रयास किया गया कोई भूखा न सोये। हर घर मे चूल्हा जले। इसके लिए सरकार ने 1 लाख 75 हजार करोड़ का राहत पैकेज दिया। 8 करोड़ महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेण्डर दिया। जनधन खातों में 80 करोड़ रुपये दिये गये। विकसित देशों में भी खाने के लिए मार हुई। परन्तु पूरे भारत में एक भी भूखा नहीं रहा। सरकार के साथ भाजपा संगठन ने भी इसमें योगदान दिया। प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता ने इसमें सहयोग किया। किसी को कुछ नहीं मिला तो पांच पैकेट भोजन की घर पर बनाकर बंटवा दिया। किसी ने दस मास्क घर पर निर्माण करके लोगो के बीच बांटे। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में गरीबों का विकास है। इसके लिए योजनाओं की श्रृखलाएं प्रदान की गयी है। रुदौली विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि कृषि क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ता प्रदान करने के साथ किसानों की उपज को दुगना, सड़क व परिवहन को मजबूती प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सर्वांगीण विकास की अवधारणा पर सरकार काम कर रही है। विकास से कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे ऐसा सरकार का प्रयास है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान के संकल्पों के साथ योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्रदान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in