budget-presented-in-vidhan-sabha-for-the-development-and-upliftment-of-the-state-keshav-maurya
budget-presented-in-vidhan-sabha-for-the-development-and-upliftment-of-the-state-keshav-maurya

विधानसभा में पेश होने वाला बजट प्रदेश के विकास और उत्थान का : केशव मौर्या

कौशाम्बी, 17 फरवरी (हि.स)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बुधवार को कौशाम्बी दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि प्रदेश की 24 करोड़ जनता के हितों को ध्यान में रख कर बजट तैयार किया गया है। गुरूवार को विधानसभा में पेश होने वाला बजट प्रदेश के विकास और उत्थान का बजट होगा। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्या ने पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में अफसरों से जनपद के विकास का हाल भी जाना। उन्होंने बसपा चीफ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा उन्हें उनके प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं। यूपी पुलिस अपराधियों को खोज-खोज कर उन्हें कानून के अनुसार सजा दिला रही है। टूल किट मामले पर उन्होंने कहा कि देश का दुश्मन किसी भी वेश में छिपा हो सकता है। मेरा किसान न तो देशद्रोही हो सकता है और न ही तिरंगे का अपमान करने वाला हो सकता है। मेरा किसान देश भक्त है। किसान की आड़ में राजनैतिक दलों को मोदी विरोध और भाजपा विरोध का रोग हो गया है। इसका जवाब जब भी चुनाव होंगे, जनता देगी। डीजल-पेट्रोल व अन्य पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बाबत डिप्टी सीएम ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कीमत पर आधारित है। उम्मीद जताया कि जल्द ही कीमती घटेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in