bu-soil-testing-conducted-by-students-of-agricultural-sciences-in-karguanji
bu-soil-testing-conducted-by-students-of-agricultural-sciences-in-karguanji

बी.यू.: कृषि विज्ञान की छात्राओं ने करगुआंजी में करवाया मृदा परीक्षण

किसानों की समस्याएं सुन बताया समाधान झांसी, 22 मार्च (हि.स.)। बुन्देेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित कृषि विज्ञान संस्थान में बी.एस-सी. कृषि विज्ञान अंतिम सेमेस्टर की छात्राओं ने आज अपने पाठ्यक्रम में निर्धारित क्षेत्र भ्रमण के अन्तर्गत संस्थान के शिक्षक डा. सत्यवीर सिंह सोलंकी तथा डा.पी.के.सिंह के नेतृत्व में कोछाभांवर गांव में जाकर मृदा परीक्षण करवाया। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने किसानों को बताया कि किस प्रकार वह अपनी मिट्टी की गुणवत्ता बनाये रखकर और भी अधिक उपजाऊ बना सकते हैं। छात्राआंे ने किसानों को खेत की तथा मिट्टी की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन समस्याओं के निवारण के उपाय भी बताये। इस अवसर पर कृषि विज्ञान संस्थान के रेव समन्वयक डॉ सत्यवीर सिंह सोलंकी ने किसानों की समस्याएं सुनी व उनका दूर करने के उपाय भी बताये। वहीं कृषि विाान संस्थान के डेरी सांईस के विशेषज्ञ डा.पी.के.सिंह ने उपस्थित ग्रामीणो तथा किसानांे को पशुपालन तथा दुग्ध उत्पादन के बारे में जानकारी दीं। कृषि विज्ञान संस्थान की छात्राओं ने स्थानीय पार्षद पिंकी यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया क्योंकि उन्ही के सहायता से कोछाभांवर गांव के किसानो तथा ग्रामीणो के सहायतार्थ मृदा परीक्षण शिविर सम्पन्न हो सका। इस अवसर पर श्रेया रावत, मोहिनी यादव, शिवानी यादव, आशिता, आशिता सोनी, लता सैनी व इसपिता तिवारी तथा अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in