bu-10-students-of-biotechnology-engineering-passed-gate-exam
bu-10-students-of-biotechnology-engineering-passed-gate-exam

बी.यू. के बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग के 10 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा

सर्वेश्वर दत्त त्रिपाठी ने प्राप्त की अखिल भारतीय स्तर पर 46 वीं रैंक झांसी, 22 मार्च (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने पुनः स्वर्णिम सफलता प्राप्त की हैं। उल्लेखनीय है कि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के बायो टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विभाग के 10 विद्यार्थियों ने प्रोद्यौगिकी एवं इंजीनियरिंग के महत्वपूर्ण परीक्षा गेट में सफलता हासिल की है। इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर तथा संस्थान के एकेडेमिक समन्वयक इंजी.ब्रजेन्द्र शुक्ल ने बातया कि बायो टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग विभाग के 10 विद्यार्थियों ने गेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इंजी.शुक्ल ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में एक विभाग से कभी भी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त नहीं की है। उन्होंने बताया कि टेक्विप-3 परियोजना के अन्तर्गत संस्थान के विद्यार्थियों के लिए गेट की मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान की गई थी। छात्र-छात्राओं की कोचिंग के सभी खर्चों को परियोजना द्वारा वहन किया था साथ ही विद्यार्थियों की फीस को भी नही ली जाती है। परियोजना निदेशक एवं अभियांत्रिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो.एस.के.कटियार ने कहा कि इतनी अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा गेट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता प्राप्त करने से परियोजना की उपलब्धियों में एक कड़ी और जुड़ गई है। उन्होंने सफलता प्राप्त सभी विद्यार्थियों को बधाई तथा भवष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभाग के समन्वयकें इंजी.दिनेश त्रिवेदी ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह विद्यार्थियों की सफलता के साथ-साथ विभाग के शिक्षकों के लिए भी महत्वपूर्ण है। इन विद्यार्थियों में सर्वेश्वर दत्त त्रिपाठी, यश राघव, सौरव शर्मा, महक, अंबुजा, सुगंधा सिंह, वंदना चैहान, पंकज, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र कुमार तथा सुयश पाण्डेय है। इनमें सर्वेश्वर दत्त त्रिपाठी में अखिल भारतीय स्तर पर 46 वीं रैंक हासिल की है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in