bsc-student-made-a-device-to-protect-the-vehicle-from-theft
bsc-student-made-a-device-to-protect-the-vehicle-from-theft

बीएससी के छात्र ने वाहन को चोरी से बचाने के लिए बनाई डिवाइस

हापुड़, 09 अप्रैल (हि.स.)। हापुड़ जनपद के नली हुसैनपुर ग्राम निवासी बीएससी के छात्र ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिसे वाहन लगाने के उसे चोरी होने से रोका जा सकेगा। छात्र की इस उपलब्धि पर छात्र के अध्यापकों और परिजनों ने खुशी जाहिर की। गढ़मुक्तेश्वर तहसील के ग्राम नली हुसैनपुर निवासी नदीम सिम्भावली स्थित किसान डिग्री कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। नदीम ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है। इस डिवाइस में एक सिम लगा कर दोपहिया अथवा चार पहिया वाहन में फिट कर दिया जाता है। इस डिवाइस को वाहन में फिट करने के बाद यदि वाहन चोरी हो जाता है तो किसी मोबाइल फोन से इस डिवाइस में लगे सिम के नंबर पर एस एम एस कर दिए जाने के बाद वाहन का इंजन स्वतः बंद हो जाएगा और चोर उस वाहन को नहीं ले जा सकेगा। नदीम ने बताया कि उसकी बचपन से ही विज्ञान में रुचि थी। वह हमेशा नई-नई तकनीक के बारे में सोचता रहता है। उसनें पहले भी कई छोटी-छोटी खोज की थी। इस बार उसका विचार जनसामान्य के लिए उपयोगी खोज करने का बना था। कई माह के प्रयास के बाद वह सफल हो गया। उसे आशा है कि उसकी खोज से वाहन चोरी होने की घटनाओं में भारी कमी आएगी। नदीम ने मांग की है कि उसके द्वारा बनाई गई डिवाइस का वाहन प्रयोग करने की अनुमति दी जाए और वाहन निर्माताओं को इस डिवाइस के संबंध में जानकारी दी जाए। इसके बाद उसे व्यापारिक सतर पर इस डिवाइस का निर्माण करने के लिए आर्थिक मदद की जाए ताकि वह वाहन स्वामियों की मदद करने के साथ-साथ अपने जनपद के युवाओं को रोजगार भी प्रदान कर सके। नदीम की इस उपलब्धि पर उसके अध्यापकों, परिजनों और ग्रामवासियों ने प्रसन्नता एवं गर्व जताते हुए उसे बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in