राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच शिक्षा मंत्री के नाम बीएसए को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच शिक्षा मंत्री के नाम बीएसए को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच शिक्षा मंत्री के नाम बीएसए को सौंपा ज्ञापन

कई निजी स्कूल कॉलेजों द्वारा छात्रों से जबरन फीस वसूलने का आरोप फिरोजाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कई निजी स्कूल व काॅलेजों द्वारा जबरन छात्रों से फीस बसूलने पर रोक लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच फिरोजाबाद का एक प्रतिनिधि मंडल जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल से मिला। प्रतिनिधि मंण्ड़ल ने शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर उनसे वार्ता करते हुये उन्हें शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि ज्ञापन शिक्षा मंत्री के नाम दिया गया है। जिसमें शिक्षा मंत्री से यह आग्रह किया गया है कि स्कूल व कॉलेज कोरोना वैश्विक महामारी के कारण करीब चार महीने पूर्णतः बंद रहे हैं। इसके बावजूद भी कई निजी स्कूल कॉलेज छात्रों से जबरन पूरी फीस वसूल रहे हैं। जो पूरी तरह से गलत है। उनका कहना है कि जो जायज फीस हो वही छात्रों से लिया जाए। जिससे इस लॉकडाउन में आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावकों पर कॉलेज फीस की मार न पड़े और सभी अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा कर सके। इस दौरान जिले में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व अवैध कोचिंग सेंटरों पर एक जांच कमेटी तैयार करने की मांग भी की गई। प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा, अर्पित जैन, सौरव राठौर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in