हर बृजवासी एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण मुक्ति का संकल्प लें : सह कार्यवाहक डा. कृष्ण गोपाल
हर बृजवासी एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण मुक्ति का संकल्प लें : सह कार्यवाहक डा. कृष्ण गोपाल

हर बृजवासी एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण मुक्ति का संकल्प लें : सह कार्यवाहक डा. कृष्ण गोपाल

आर एस एस के सह कार्यवाहक डा. कृष्ण गोपाल ने वृंदावन में वृक्षारोपण कर ब्रज को हरा भरा बनाने का संकल्प दिलाया । मथुरा, 07 जुलाई(हि.स.)। आरएसएस के सह कार्यवाहक मंगलवार वृंदावन के हासानंद गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने वन महोत्सव को लेकर पौधा रोपण करते हुए कहा कि हर बृजवासी एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण मुक्ति का संकल्प लें। इस दौरान उन्होंने स्वयं फाबडा चलाकर गड्ढे खोदे और आम के 130 पौधे लगाकर ब्रजवासियों को उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए संरक्षण नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी है। आरएसएस के सह कार्यवाहक डा. कृष्णा गोपाल जी मंगलवार मथुरा पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत हासानंद गोशाला में वृक्षारोपण किया और मेरा वृक्ष के नाम से फलदार और छायादार वृक्षों का रोपहण किया गया और डा. कृष्ण गोपालजी ने स्वयं पेड़ो के लिए फावड़ा चला कर गड्ढे खोदे और आम के 130 पेड़ लगा कर बृज वासियों को उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए संरक्षक नियुक्त कर जिम्मेदारी दी और पूरे बृज मंडल को हरा भरा करने के लिए संकल्प लिया गया जिसकी शुरुआत आज हांसानंद गोशाला से किया गया। इस अभियान के तहत बृज में आम ,जामुन, इमली, गूलर, सीसम ,पीपल, क़दम के पेड़ के साथ ही बरगद के पेड़ भी भारी संख्या में लगाए जाएंगे ,जिससे जहां लोगो को शुद्ध हवा और छांव मिलेगी वहीं पर्यावरण शुद्ध होगा और वायु प्रदूषण से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी, वृंदावन में जहां भगवान कृष्ण ने कदम के पेड़ पर अपनी बंशी की धुन पर महाराज किया था वहीं गाय चरण लीला के साथ पशु पक्षियों में भी बंशी की प्रेम रस की बारिश कर प्रेम की डोर पिरोने वाले भगवान कृष्ण की नगरी में आज आज वृक्ष विहीन हो गई है जिसको वृक्षारोपण कर सजाने जिम्मेदारी सभी ब्रजवासियों की है जिससे बृज की संस्कृति पर्यावरण सुरक्षित रह सके इस मौके पर हासानंद गोशाला गौशाला के सचिव सुनील कुमार शर्मा प्रमुख समाज सेवी कल्याण दास अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार/महेश /मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in