brij-press-club-expressed-its-gratitude-to-the-yogi-government-for-the-decision-to-apply-free-vaccine-to-journalists
brij-press-club-expressed-its-gratitude-to-the-yogi-government-for-the-decision-to-apply-free-vaccine-to-journalists

पत्रकारों को नि:शुल्क वैक्सीन लगाने के निर्णय का बृज प्रेस कल्ब ने योगी सरकार पर जताया अभार

मथुरा,04 मई(हि.स.)। योगी सरकार ने यह निर्णय किया है कि पत्रकार और उनके परिवार को नि:शुल्क वैक्सीन लगायी जायेगी। इसको लेकर बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने सरकार का आभार जताते हुए कहा है कि सरकार के आदेश का जिला प्रशासन शीघ्र पालन कराए। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जिले में एनयूजेआई, उपजा एवं बृज प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से राजस्थान उड़ीसा बिहार एवं उत्तराखंड की तर्ज पर यूपी पत्रकारों एवं उनके परिजनों की समुचित इलाज की मांग करते हुए पत्र लिखा था। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन निःशुल्क दी जाए व उनके 18 साल से ऊपर के परिजनों के वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग से सेंटर अलॉट करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हो सके तो मीडियाकर्मियों के ऑफिस पर जाकर या फिर अलग सेंटर अलॉट कर 18 साल से ऊपर वाले मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों का टीकाकरण किया जाए। मंगलवार को ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने मुख्यमंत्री का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा है कि अब जिला प्रशासन को अतिशीघ्र पत्रकार परिवारों का अलग से कोरोना वैक्सीन लगवाने एवं उनका उपचार करने के आदेशों का पालन तत्काल कराना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in