bridges-and-culverts-renovated-at-a-cost-of-four-and-a-half-crores-in-100-days-chief-minister
bridges-and-culverts-renovated-at-a-cost-of-four-and-a-half-crores-in-100-days-chief-minister

सौ दिनों में साढ़े चार करोड़ की लागत से पुल और पुलियों का हो जीर्णोद्धार : मुख्यमंत्री

— मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जीर्णोद्धार एवं पुर्ननिर्माण का किया शुभारंभ कानपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों के द्वार पर मुस्तैदी से खड़ी है और नये कृषि कानूनों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। इसी के चलते कानपुर जनपद में उन 466 पुल—पुलियों का जीर्णोद्धार और 22 पुलों के पुर्ननिर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। इन पुल—पुलियों के सही होने से किसानों की फसल आसानी से बाजार तक पहुंच जाएगी। यही नहीं यह जीर्णोद्धार व पुर्ननिर्माण कार्य निर्धारित सौ दिनों में पूरा हो जाना चाहिये। यह बातें रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने के लिए उनके खेतों, खलिहानों में कृषि उपकरण सुगमता से पहुंच सकें। उनकी उपज बाजारों तक सीधे ट्रैक्टर के माध्यम से लोड होकर पहुंचे। इसके लिए वर्षों से क्षतिग्रस्त पुल-पुलिया का निर्माण कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया जलशक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में 25050 पुल पुलियों के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण महाभियान का शुभारंभ किया गया। कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने पर किसान अपनी उपज को बाजारों में सीधे खेत से ले जा सकेंगे तथा कृषि उपकरणों को भी खेत तक ले जाने में सहायक होगा। जनपद कानपुर नगर में पुल -पुलियों का कुल जीर्णोद्धार 466 एवं पुर्ननिर्माण 22 कुल 488 पुल -पुलियों का जीर्णोद्धार, पुर्ननिर्माण का लक्ष्य है। इस दौरान एमएलसी अरुण पाठक, विधायक भगवती प्रसाद सागर, सुरेंद्र मैथानी, उपेंद्र पासवान, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, सीडीओ डा. महेन्द्र कुमार और संबंधित अधिकारी मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in