boycott-of-president39s-address-not-a-sign-of-healthy-democracy-maneka-gandhi
boycott-of-president39s-address-not-a-sign-of-healthy-democracy-maneka-gandhi

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार, स्वस्थ लोकतंत्र का परिचायक नहीं : मेनका गाँधी

सुलतानपुर, 30 जनवरी (हि. स.)। सांसद मेनका संजय गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण का विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार किया जाना स्वस्थ लोकतंत्र का परिचायक नहीं है। विपक्ष को सदन में अपनी बात रखनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार शाम जिला मुख्यालय पहुंचकर यह बातें कही। श्रीमती गाँधी ने कहा कि पंचायत चुनाव के पूर्व धनपतगंज व बंधुआ कला में प्रस्तावित आदर्श थानों के अस्थाई रूप से खोले जाने के लिए प्रयासरत है। विदित हो कि अपराध बाहुल्य इन इलाकों में सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से प्रदेश शासन ने दोनों थानों को स्वीकृत कर दिया है। श्रीमती गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे में राजकीय पॉलिटेक्निक वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण करेंगी। उसके उपरांत हुआ 125 गरीब कन्याओं के शुभ विवाह समारोह में भी शामिल होंगी। श्रीमती गांधी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलीगंज टोल नाके पर भव्य स्वागत किया। श्रीमती गांधी ने अपने नगर स्थित आवास पर उमड़ी फरियादियों की भीड़ को सुना व उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in