boating-started-in-hiranyavati-river-of-kushinagar-sasand-launched
boating-started-in-hiranyavati-river-of-kushinagar-sasand-launched

कुशीनगर की हिरण्यवती नदी में शुरू हो गई बोटिंग, सासंद ने किया शुभारंभ

कुशीनगर, 27 फरवरी (हि.स.)। कुशीनगर के हिरण्यवती नदी के बुद्धाघाट पर शनिवार को बोटिंग सेवा का शुभारंभ किया गया। पर्यटक 20 रुपये भुगतान कर 20 मिनट बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। कोलकाता की एक फर्म से चार नाव मंगाई गई है। योजना का संचालन कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कर रहा है। सांसद विजय दुबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, आयुक्त जयंत नार्लीकर, डीएम एस राजलिंगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने संयुक्त रूप से फीता काट बोटिंग का शुभारंभ किया। सांसद व विधायक ने बोटिंग भी की। सांसद विजय दुबे ने कहा कि विकास का कार्य केवल सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। निजी क्षेत्र, स्वयंसेवी संस्थाएं और अग्रणी लोगों को भी आगे रहना होगा। विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि बोटिंग स्वस्थ रहने का बेहतर जरिया है। मानसिक व शारीरिक फिटनेस का एक जरुरी सामुदायिक संसाधन का मिलना बड़ी बात है। अब इसके उपयोग के लिए लोग आगे आएं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि बोटिंग का शुभारंभ प्रशासन व निजी क्षेत्र के समन्वय से हुआ है। उन्होंने सहयोग करने वाले फर्मों व व्यक्तियों के नाम गिनाए और अतिथियों के हाथों पुष्प देकर सम्मानित भी कराया। अक्षय पांडेय, चंदन जायसवाल आदि सम्मानित हुए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि नदी में पूरे वर्ष पानी रहने पर ध्यान दिया गया है। जल्द ही पानी के लिए जरूरी संसाधन विकसित कर लिए जायेंगे। इस अवसर पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त,सभासद केशव सिंह, वीरेंद्र तिवारी, लेखपाल ब्रजेश मणि, हरिशंकर सिंह, श्रवण कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in