board39s-exercise-teachers-should-make-their-mark-in-schools-by-playing-appropriate
board39s-exercise-teachers-should-make-their-mark-in-schools-by-playing-appropriate

मण्डल के व्यायाम शिक्षक विद्यालयों में खेल-कूद कराकर अपनी पहचान बनायेंःआयुक्त

बांदा, 22 मार्च (हि.स.)। मण्डल के सभी प्राथमिक विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक तथा शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक अपने-अपने विद्यालयों में खेल-कूद की गतिविधियों को आगे बढाकर अपनी पहचान बनायें। इन खेल-कूद की गतिविधियों में स्थानीय लोंगो की सहभागिता करायी जाए। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त निर्देश मयूर भवन सभागार में सम्पन्न मण्डल में खेेल-कूद गतिविधियों की समीक्षा हेतु सम्पन्न बैठक में दिये। उन्होंने व्यायाम शिक्षकों तथा अनुदेशकों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने विद्यालय में निर्धारित पाॅच खेल-कूद की गतिविधियां प्रारम्भ करायें। आयुक्त ने मण्डल के जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विद्यालयों में खेल-कूद की समीक्षा हेतु नियमित बैठक कर खेल-कूद की गतिविधियों को आगे बढायें। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि मण्डल के 570 विद्यालयों में शीघ्र ही खेल-कूद की गतिविधयां प्रारम्भ हो सकेंगी। उन्होंने व्यायाम शिक्षकों व अनुदेशकों को निर्देश दिये कि वे बच्चों को अनुशासन की गतिविधियां सिखायें और इस प्रकार बच्चों का सर्वांर्गीण विकास करें। सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा सी.एल.चैरसिया ने कहा कि बेसिक शिक्षा से ही खेल-कूद की प्रतिभावों को आगे बढाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे खेेलों के प्रति छात्र-छात्राओं की अभिरूचि जाग्रत करें तथा खेल-कूद की प्रतियोगितायें आयोजित कर प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करें।मण्डलीय क्रीडा अधिकारी ने कहा कि आयुुक्त द्वारा खेलों से जनसामान्य को जोडने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में सभी लोग सहयोग प्रदान करें। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ ने कहा कि बेसिक शिक्षा में खेल अनिवार्य विषय है तथा खेल की गतिविधियों कोे बढाने के लिए सभी अध्यापक व्यक्तिगत रूचि लें तथा बच्चों में खेलों के प्रति सकारात्मक भावना पैदा करें। बैठक में प्रधानाचार्य आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज मेजर मिथलेश पाण्डेय, अध्यापक इन्द्रवीर सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक मे अपर आयुक्त प्रशासन चन्द्रशेखर, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, चित्रकूट, हमीरपुर व महोबा के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, व्यायाम शिक्षक व अनुदेशक उपस्थित रहेे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in