bloody-clash-between-two-candidates-for-the-post-of-prime-minister-after-throwing-in-ballot-drain-nsa-to-be-imposed-on-five
bloody-clash-between-two-candidates-for-the-post-of-prime-minister-after-throwing-in-ballot-drain-nsa-to-be-imposed-on-five

मतपेटी नाले में फेकने पर प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच खूनी संघर्ष, पांच पर लगेगा एनएसए

चित्रकूट,19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के कनकोटा गांव में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच मतपेटी नाले में फेंकने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटे आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस और प्रशासन की दखल के बाद स्थिति सामान्य हो गई है। इस मामले में एसपी अंकित मित्तल का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्यवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के कनकोटा गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान के आखिरी समय एक पक्ष द्वारा मत पेटिका नाले में फेंक दी गई।जिससे प्रधान पद के प्रत्याशी जगदीश शुक्ला और प्रधान पद के अन्य प्रत्याशी अजय पांडेय के समर्थकों के बीच खुनी संघर्ष हो गया। जिसमें आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी अंकित मित्तल के निर्देश पर कनकोटा गांव पहुंची भारी पुलिस बल और राजापुर एसडीएम और सीओ ने मामले में लिप्त पांच अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। पुलिस और प्रशासन की दखल के बाद स्थिति नियंत्रित हो सकी। दो पक्षों में हुई मारपीट में अजय पांडेय को हालत गम्भीर होने पर सीएचसी राजापुर से प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। इस मामले में एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि एक पक्ष ने मतपेटी को नाले में फेंक दिया था। दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति घायल हुए हैं। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।आरोपियों के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in