bjp39s-mandal-panchayat-election-preparation-meetings-will-start-from-thursday
bjp39s-mandal-panchayat-election-preparation-meetings-will-start-from-thursday

भाजपा की मण्डल पंचायत चुनाव तैयारी बैठकें गुरुवार से होंगी प्रारम्भ

-28 जनवरी से 03 फरवरी तक सभी 1,600 ग्रामीण संगठनात्मक मण्डलों में पंचायत चुनाव की रणनीति पर होगा काम लखनऊ, 27 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर मण्डल स्तर पर पहुंचेगी। पार्टी 28 जनवरी से 03 फरवरी तक प्रदेश के सभी 1,600 ग्रामीण संगठनात्मक मण्डलों में आयोजित होने वाली बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच पंचायत चुनाव की चुनावी व्यूह रचना साझा करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गुरुवार को जिला सहारनपुर के गागलहेड़ी मण्डल से पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित होने वाली बैठकों की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार के गांव, गरीब, किसान के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए किए गए जनकल्याणकारी कार्यों व पार्टी के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजय का शंखनाद करेगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पंचायत चुनाव प्रदेश प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 28 जनवरी से 03 फरवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मण्डलों में बैठकों के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंत्रणा होगी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी मण्डल के हरि कालेज में पंचायत चुनाव में विजय मंत्र के साथ पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके साथ ही आगामी दिनों में पार्टी पदाधिकारी मण्डल पंचायत चुनाव बैठकों में पार्टी की विजयनीति लेकर पहुंचेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक प्रतापगढ़ के नारायणपुर मण्डल, प्रदेश सहसंगठन मंत्री भवानी सिंह कौशाम्बी जिले के मूरतगंज मण्डल तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गोरखपुर महानगर के खोराबार मण्डल बैठकों में चुनावी मंत्रणा करेंगे तथा अन्य पार्टी पदाधिकारी भी विभिन्न मण्डलों की बैठकों में हिस्सा लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in