bjp-workers-remember-babasaheb-ambedkar-various-programs-on-jayanti
bjp-workers-remember-babasaheb-ambedkar-various-programs-on-jayanti

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर को याद किया, जयंती पर विविध कार्यक्रम

वाराणसी,14 अप्रैल (हि.स.)। संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाई। रोहनिया स्थित पार्टी के काशी क्षेत्र के कार्यालय में जुटे कार्यकर्ताओं ने पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में डॉ अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी सहित अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के जीवन और उनके योगदान का उल्लेख किया। इस दौरान राजेश राजभर, राकेश शर्मा, श्रीप्रकाश शुक्ला कार्यालय मंत्री, महिला मोर्चा की महामंत्री सुनीता सिंह, रामचंद्र गौतम,रमाशंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इसी तरह पार्टी के रामनगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने नई बस्ती गोलाघाट में स्थित बाबा साहेब की मूर्ति की साफ सफाई के बाद पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर मौजूद लोगों में मिठाइयां बांटी। जयंती के पूर्व संध्या पर देर शाम ग्राम भीटी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहेब एक भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलितों के अधिकारों के लिए बड़ा काम किया। उन्होंने भारतीय संविधान को तैयार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसलिए उन्हें 'भारतीय संविधान का पिता' कहा जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव कुमार राही, महेश पटेल, अनिल कुमार, विजय कुमार,अजय कुमार, राजकुमार,रंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in