bjp-workers-encircle-the-deputy-registrar-when-the-temple-is-erected
bjp-workers-encircle-the-deputy-registrar-when-the-temple-is-erected

मंदिर का बैनामा करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया उप निबंधक का घेराव

मेरठ, 08 फरवरी (हि.स.)। नौचंदी थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित प्राचीन मंदिर को दबंगों द्वारा तोड़ने के बाद उसकी रजिस्ट्री करने पर उप निबंधक प्रथम भी आरोपों के घेरे में है। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने उप निबंधक पर आरोपितों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए घेराव किया। नगर निगम के पार्षद पति वीरेंद्र शर्मा उर्फ बिल्लू और भाजपा नेता जितेंद्र अग्रवाल उर्फ अट्टू के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता एमडीए परिसर स्थित उप निबंधक प्रथम के कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मामले में दो महीने पहले ही उप निबंधक प्रथम को शिकायती पत्र देते हुए मंदिर की जमीन का बैनामा ना किए जाने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद उप निबंधक ने मंदिर तोड़ने के आरोपितों से मिलकर मंदिर की जमीन का बैनामा सम्राट स्वीट्स के मालिक विवेक शर्मा के नाम कर दिया। व्यापारियों और भाजपा नेताओं ने हाल ही में किए गए इस बैनामे को निरस्त करने की मांग की। इसी के साथ बैनामा निरस्त ना होने की सूरत में मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत करने की चेतावनी दी। इस मौके पर भाजपा नेता करूणेश नंदन गर्ग, नीरज त्यागी, राजेश, अतुल, सुबोध, अजय, सुधीर आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in