bjp-workers-burnt-effigy-of-mamta-banerjee
bjp-workers-burnt-effigy-of-mamta-banerjee

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका

वाराणसी, 25 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित शब्द इस्तेमाल करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के निशाने पर हैं। नाराज कार्यकर्ताओं ने गुरूवार की शाम वाराणसी के रामनगर किला रोड पर ममता बनर्जी का पुतला फूंका और उनके विरोध में जमकर नारेबाजी। बंगाल के हुगली जिले के शाहगंज में चुनावी रैली में ममता बनर्जी के विवादास्पद शब्द को लेकर भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री के सबसे बड़े दंगाई वाले बयान की निंदा कर भाजयुमो नेता ने कहा कि उन्हें माफी मांगना चाहिए। उनका बयान अनुचित है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री अपने बयान को लेकर माफी नही मांगती है। उनको कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में घुसने नही देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in