bjp-stole-the-samajwadi-pension-scheme-and-created-kisan-samman-nidhi---akhilesh-yadav
bjp-stole-the-samajwadi-pension-scheme-and-created-kisan-samman-nidhi---akhilesh-yadav

भाजपा ने समाजवादी पेंशन योजना को चुरा कर किसान सम्मान निधि बनाया - अखिलेश यादव

मीरजापुर, 27 फरवरी (हि.स.)। समावादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में अगर सूबे में उनकी सरकार बनती है तो वह प्रत्येक महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये भेजा जाएगा। भाजपा ने समाजवादी पेंशन योजना को चुरा कर किसान सम्मान निधि बनाया है। अखिलेश यादव नगर के साईं गार्डेन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पांच सौ रुपये सपा सरकार ने दिया है। भाजपा सरकार पर समाजवादी पार्टी की योजनाओं को चुरा कर नाम बदलने का आरोप लगाया है। कहाकि पाइप पेयजल मिशन योजना सपा के शासन में ही स्वीकृत की गयी थी। इस संबंध में तेलंगाना के मुख्यमंत्री को बुलाकर प्रजेंटेशन भी लिया गया था। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार ईस्ट इण्डिया कम्पनी की तरह कार्य कर रही है। ईस्ट इण्डिया कम्पनी जैसे देश को गुलाम बनाया था। उसी तरह भाजपा सरकार सरकारी कम्पनियों को बेंच कर देश को गुलामी की कगार पर पहुंचा दिया है। एयरपोर्ट एक भी नहीं बनवाया, लेकिन बेचने का काम जरुर किया जा रहा है। रेलवे में प्लेटफार्म टिकट का भी दाम बढ़ा दिया। समाजवादी पार्टी के शासन में ऐसी कई योजनाएं शुरू की गयी थी, जिन्हें भाजपा ने चुरा कर नाम बदल दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस एक्सप्रेस-वे का गुणगान कर रहे हैं, वह सपा के शासन में स्वीकृत किया गया था। वह गाजीपुर-बलिया एक्सप्रेस हो या फिर अन्य एक्सप्रेस हो। सपा के शासन काल में बनवायी गयी सड़कों की गुणवत्ता भी किसी मायने में कम नहीं है। आगरा एक्सप्रेस-वे पर हमने हवाई जहाज उतार दिया। यदि उस समय राफेल होता तो उसे भी नेताजी एक्सप्रेस-वे पर उतरवा दिए होते। किसानों का गला घोंटने वाले किसान सम्मान निधि का प्रचार कर रहे है। यह धनराशि तो समाजवादी पेंशन योजना के तहत लोगों को पहले से मिलती रही है। इस मौके पर पूर्व सांसद रामचरित्र निषाद, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, कैलाश चौरसिया, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे, जिलाध्यक्ष देवी चौधरी आदि लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in