bjp-released-list-of-ddc-candidates-two-members-got-tickets-in-few-hours
bjp-released-list-of-ddc-candidates-two-members-got-tickets-in-few-hours

भाजपा ने जारी की डीडीसी उम्मीदवारों की लिस्ट, दो सदस्यों को कुछ ही घंटों में मिला टिकट

— पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल रानी की बेटी को भी मिला मौका, क्षेत्रीय मंत्री पूनम भी लड़ेंगी चुनाव कानपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय चुनाव में खासकर जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा लोकसभा और विधानसभा की भांति प्रदर्शन करने को आतुर है। इसके लिए कई महीने से संगठन तैयारियों में जुटा हुआ था और एक—एक उम्मीदवार की सभी प्रकार की गणित पर मंथन कर रहा था, जिससे जीत सुनिश्चित हो सके। कई दौर के मंथन के बाद शुक्रवार को जनपद की सभी 32 जिला पंचायत सदस्य सीट के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की बेटी और क्षेत्रीय महामंत्री पूनम संखवार को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं आज ही भाजपा का दामन थामने वाले दो निवर्तमान जिला पंचायत सदस्यों को भी मौका मिला है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां इसे सेमीफाइनल के रुप में देख रही हैं। खासकर जिला पंचायत सदस्य को लेकर, क्योंकि जिला पंचायत सदस्य का क्षेत्र काफी बड़ा होता है और इस पद के परिणाम से काफी हद तक यह जानकारी मिल जाती है कि मतदाताओं का रुझान किस पार्टी की ओर है। इसी के चलते सभी राजनीतिक पार्टियां जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कई महीने पहले से तैयारियों में जुटी हुई थी। जनपद में सपा और बसपा ने पहले ही ज्यादातर सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने भी जनपद की सभी 32 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहीं र्स्व. कमल रानी वरुण की बेटी स्वप्निल वरुण, क्षेत्रीय मंत्री पूनम संखवार, भाजपा के टिकट पर घाटमपुर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं गीता सोनकर का प्रमुख नाम है। इसके साथ ही आज ही भाजपा का दामन थामने वाले निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह निषाद और अश्विनी कटियार को भी चुनाव लड़ने का मौका मिल गया है। मकरंदपुर और नानमऊ में संभावित उम्मीदवारों को लगा झटका भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों के नाम के लिए पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी। शुक्रवार सुबह विकास नगर स्थित कानपुर ग्रामीण के विकास नगर स्थित कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह निषाद और अश्विनी कटियार को भाजपा में शामिल कराया गया तभी तय हो गया था कि दोनों को पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित करने की जा रही है। जब पार्टी की सूची जारी हुई तो अमर सिंह निषाद को मकरंदपुर और अश्विनी कटियार को नानामऊ सीट से उम्मीदवार बनाया गया। इससे यहां पर चुनाव की तैयारी कर रहे भाजपा के संभावित उम्मीदवारों को झटका लगा है। हालांकि कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जल्द कराया जाएगा नामांकन भाजपा कानपुर नगर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला ने बताया कि सभी उम्मीदवारों का नाम कई चरणों की स्क्रीनिंग के बाद फाइनल किया गया है। वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित जुझारु व ईमानदार कार्यकर्ताओं को भी जगह दी गई है। इटावा के जिला प्रभारी बनाए गए रामलखन रावत को भी मैदान में उतारा गया है। इन सभी को जल्द से जल्द नामांकन कराने के लिए कहा गया है। ब्लॉक और जिला पंचायत कार्यालय में होंगे नामांकन जिला विकास अधिकारी जीपी गौतम ने बताया कि पंचायत चुनाव में चार पदों के लिए मतदान कराया जाना है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए संबंधित ब्लॉक में उम्मीदवार नामांकन कराएंगे। वहीं जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला पंचायत कार्यालय कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों को नामांकन कराना होगा। जनपद में प्रथम चरण के तहत मतदान होना है और तीन से लेकर चार मार्च तक उम्मीदवार नामांकन कराएंगे। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी, सात अप्रैल को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकता है और इसी दिन प्रतीक आवंटन कर दिया जाएगा। भाजपा की यह है उम्मीदवारों की लिस्ट जिलाध्यक्ष ने बताया कि चौबेपुर से श्रद्धा नारायण पांडेय, मुश्ता से सोनू कटियार, बिलहर से सोमेन्द्र सिंह, घिमऊ से प्रभाकर अवस्थी, राधन से राजा दिवाकर, नानामऊ से अश्विनी कटियार, बरंडा से अनुभव कटियार, कल्याणपुर से नेहा निषाद, सचेंडी से कमला सिंह चौहान, बिनौर से कमलेश चंदेल, मालौ से अश्वनी दीक्षित, पेम से अवधेश कोरी, ककवन से अंजलि शुक्ला, कसिगवां से अदिति राजपूत, नर्वल से सूर्य प्रकाश तिवारी, सरसौल से सरोजनी देवी पासी, सिकठिया से कमलेश कुमार निषाद, पाली भोगीपुर से रविराज वर्मा, चौबेपुर घाटमपुर से राम लखन रावत, मकरंदपुर से अमर सिंह निषाद, समुही से अनुप्रिया सचान, परास से श्वेता रामजी शुक्ला, पतारी से गीता सोनकर, कुंदौली से सुनील कुशवाहा, वीरनखेड़ा से संतोष कश्यप, बेहटा बुजुर्ग से संदीप बाजपेई, गिरसी से स्वप्निल वरुण, पतारा से रणविजय सिंह, पड़री लालपुर से पूनम संखवार, रमईपुर से हरीलाल पाल, जामू से काजल तिवारी और कठारा से मुन्नी देवी सोनकर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in