bjp-opens-front-against-trinamool-congress-leader
bjp-opens-front-against-trinamool-congress-leader

तृणमूल कांग्रेस नेता के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा

आपत्तिजनक टिप्पणी पर राष्ट्रपति से कार्यवाही की मांग सुलतानपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। भाजपाइयों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस नेता सुजाता मंडल खान द्वारा पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरूद्ध शिकायत सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आर.ए वर्मा के साथ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस नेता सुजाता मंडल खान पर आरोप लगाया है। कहा है कि उन्होंने अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में एससी भिखारी स्वभाव के होते है। ममता दीदी के इतना करने के बाद भी बीजेपी के पास पहुँच गये। तृणमूल कांग्रेस नेता का यह बयान घोर आपत्तिजनक है। यह बयान संविधान के अनुच्छेद-46 के अनुसार राज्य समाज के कमजोर वर्गों में शैक्षणिक और आर्थिक हितों विशेषतः अनुसूचित जातियों और जनजातियों का विशेष ध्यान रखेंगे और उन्हें सामाजिक अन्याय एवं सभी प्रकार के शोषण से संरक्षित रखेगा के खिलाफ है। सुजाता मंडल खान द्वारा एससी समुदाय के लोगों को भिखारी कहा जाना आइपीसी के कई प्रावधानों का उल्लंघन है। एससी समुदाय के लोगों पर दिया गया आपत्तिजनक बयान बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा रखे गए लोकतंत्र व गणराज्य की परिकल्पना के बाहर है। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि सुजाता मंडल खान के बयान को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान, संजय सिंह सोमवंशी, संदीप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार एवं इन्द्रजीत वर्मा उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in