bjp-mla-inspects-oxygen-generation-plant-under-construction-of-medical-college
bjp-mla-inspects-oxygen-generation-plant-under-construction-of-medical-college

भाजपा विधायक ने किया मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन आक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण

फिरोजाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। नगर विधायक मनीष असीजा ने शनिवार को मेडिकल काॅलेज में निर्माणाधीन आक्सीजन जनरेशन प्लांट और विद्युत कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल काॅलेज की प्राचार्या डा. संगीता अनेजा और कार्यवाहक सीएमएस डा. आलोक कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक मनीष असीजा ने कहा कि करोना की दूसरी लहर पूरे देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। इसी क्रम में फिरोजाबाद का जो मेडिकल काॅलेज है ये पूरी तरीके से लेविल-2 के रूप में पूरे जनपद व आसपास की मरीजों की व्यवस्थाओं को संभाल रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि आक्सीजन की कमी पर बहुत विशेष ध्यान देना है। उसी क्रम में यहां पर आक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना तत्काल से प्रारम्भ की गई है। साढ़े चौदह लाख रुपये उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मिला है। जिसमें हमें एक भवन का निर्माण करना है और विद्युत व्यवस्था करनी है। केंद्र सरकार के माध्यम से हमको यहां पर आक्सीजन जनरेशन प्लांट मिलेगा। जिसकी क्षमता एक हजार लीटर प्रति मिनट की रहेगी ये 24 घंटे लगातार चलेगा इसके लिये जनरेटर व्यवस्था की डिमांड भी भेजी गई है। भाजपा विधायक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। पीडब्ल्यूडी इसकी कार्यदायी संस्था रखी गई है। ये सौ शैया का वार्ड है कोविड डेडिकेटेड है आने वाले समय में महिला वार्ड रहेगा। एनसीसी वार्ड को बीच में रखने पर मंथन किया जा रहा है। डीएम चन्द्र विजय सिंह के साथ यहां का स्टाफ जिस तरह से मेहनत से कार्य कर रहा है वह सराहनीय है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in