bjp-leaders-submit-memorandum-against-tmc-leader-to-president
bjp-leaders-submit-memorandum-against-tmc-leader-to-president

टीएमसी नेता के खिलाफ भाजपाइयों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कानूनी कार्रवाई की मांग प्रयागराज, 16 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से टीएमसी नेता सुजाता मंडल खान द्वारा अनुसूचित जाति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने पर निंदा करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि टीएमसी नेता द्वारा अनुसूचित वर्ग के लोगों को भिखारी कहे जाने पर सिर्फ बंगाल के ही नहीं बल्कि पूरे देश के अनुसूचित वर्ग के लोगों को अपमान किया गया। इस प्रकार का बयान घोर आपत्तिजनक एवं निंदनीय है। जिसकी भारतीय जनता पार्टी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आपत्तिजनक बयान आईपीसी के कई प्रावधानों का उल्लंघन करती है। ऐसे में टीएमसी नेता सुजाता मंडल खान के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई किया जाए। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि अभी हाल ही में एक दिन पूर्व सुजाता मंडल खान ने बंगाल में रहने वाले अनुसूचित जाति के लोगों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अनुसूचित जाति के लोग भिखारी स्वभाव के होते हैं और ममता दीदी के इतना करने के बाद भी इस वर्ग के लोग बीजेपी के पास भीख मांगने पहुंच गए। इसी आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपाइयों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान मुख्य रूप से कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, राजू पाठक, गिरिजेश मिश्रा, भोला तिवारी, रजत गुप्ता, अनुराग सोनकर, सुनील शुक्ला, संजीव पांडे, मुकेश लारा आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in