bjp-leaders-condemned-trinamool-leader-sujata-mandal39s-statement
bjp-leaders-condemned-trinamool-leader-sujata-mandal39s-statement

तृणमूल नेता सुजाता मंडल के बयान की भाजपाइयों ने की निन्दा

चित्रकूट,14 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे की अगुवाई में आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता श्रीमती सुजाता मंडल के पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भाजपाइयों ने राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे ने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि, तृणमूल नेता सुजाता मंडल ने पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति के लोगों को स्वभाव से भिखारी कहा है। ये निन्दनीय बयान सभी अनुसूचित जाति के लोगों को अपमानित करने वाला है। किसी को अपमानित करने की संविधान इजाजत नहीं देता है। तृणमूल नेता के एससी समुदाय के लोगों को भिखारी कहने पर आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया जाये। उनका बयान बाबा साहब अम्बेडकर के रचे लोकतंत्र व गणराज्य की परिकल्पना के खिलाफ है। प्रतिनिधि मंडल में पंकज अग्रवाल, आलोक पाण्डेय, रामबाबू गुप्ता, श्याम गुप्ता, अर्पित जायसवाल, अश्वनी अवस्थी आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in