bjp-councilor-met-ssp-regarding-the-case-filed-against-mla-representative
bjp-councilor-met-ssp-regarding-the-case-filed-against-mla-representative

विधायक प्रतिनिधि पर दर्ज मुकदमे को लेकर भाजपा पार्षद मिले एसएसपी से

झांसी, 28 जून(हि.स.)। बीते दिनों विधायक प्रतिनिधि पर तमाम आरोप लगाते एक दंपत्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना में पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सीपरी बाजार थाना पुलिस को विधायक प्रतिनिधि के विरूद्व मामला दर्ज कर लिया था। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक प्रतिनिधि के पक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने का अनुरोध किया है। बताते चलें कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले विशाल अलेक्जेंडर ने अपनी पत्नी बबीता के साथ 4 दिन पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था। इससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था। वही पुलिस के अधिकारियों के हस्तक्षेप पर गोकुल दुबे पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले को लेकर गोकुल दुबे ने नगर निगम के पार्षदों के साथ एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि विशाल द्वारा आए दिन इसी तरह की हरकतों को अंजाम दिया जाता है। इस पूरे प्रकरण की पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि विशाल द्वारा कच्चे पुल के पास नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण कर अस्थाई दुकान रखकर उसकी आड़ में अवैध कारोबार किया जा रहा था। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर इस दुकान को नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर हटवा दिया गया था। इसी रंजिश को लेकर विशाल ने उन्हें फंसाने के लिए इस तरह की हरकत को अंजाम दिया है। विशाल का आपराधिक इतिहास भी है। इस प्रकरण में नगर निगम के पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की अपेक्षा की है। पार्षदों का पक्ष को सुनने के बाद एसएसपी ने नगर क्षेत्राधिकारी को पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in