bjp-adopted-53-community-and-primary-health-centers-in-the-district
bjp-adopted-53-community-and-primary-health-centers-in-the-district

जिले के 53 सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भाजपा ने गोद लिया

सुलतानपुर, 11 जून (हि.स.)। जिले के 53 सामुदायिक स्वास्थ्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 'सेवा ही संगठन' के भाव से गोद लेकर उसको सक्षम स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित करनें के लिए सूची जारी कर दी। अब इन केंद्रों पर कोई कमी नहीं होने पाएगी। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा, स्वास्थ्य केन्द्रों को गोद लेने के कार्यक्रम को जिला प्रमुख घनश्याम चौहान एवं आनन्द प्रकाश द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को सांसद, विधायक एवं संगठन के पदाधिकारियों एवं नेताओं की सूची जारी की है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने कहा कि गोद लेने वाले जन प्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों को अपना स्वास्थ्य केन्द्र प्रदेश का एक रोल माॅडल एवं उत्कृष्ट स्वास्थ्य केन्द्र बने ऐसा प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा गोद लिए गये स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ-सफाई, पेंटिंग, फर्नीचर व उपकरण आदि की व्यवस्था भी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी यथा संभव सुनिश्चित करेंगे। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने जिला अस्पताल, जिला अध्यक्ष डाॅ वर्मा सीएचसी जयसिंहपुर, विधायक देवमणि द्विवेदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपी कमैचा, विधायक राजेश गौतम सीएचसी दोस्तपुर, विधायक सीताराम वर्मा सीएचसी मोतिगरपुर एवं विधायक सूर्यभान सिंह ने सीएचसी धनपतगंज को गोद लिया है। इसी क्रम में सीएचसी कूरेभार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, सीएचसी लंभुआ क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, सीएचसी भदैंया जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, सीएचसी कादीपुर महामंत्री घनश्याम चौहान, सीएचसी दूबेपुर महामंत्री धर्मेन्द्र बबलू,सीएचसी करौंदीकला आनन्द प्रकाश द्विवेदी, सीएचसी अखण्डनगर राजेश सिंह, सीएचसी बल्दीराय संजय सिंह त्रिलोकचंदी, सीएचसी कुड़वार पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा द्वारा गोद ली गयी है। इसी क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅ सीताशरण त्रिपाठी द्वारा पीएचसी सेमरी ,ॠषिकेष ओझा द्वारा पीएचसी छीटेपट्टी,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह पीएचसी सूदनापुर, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे पीएचसी कटका खानपुर, जिलाउपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल पीएचसी मायंग,महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह पीएचसी डीहढग्गूपुर, अनुसूचित आयोग सदस्य सुभाष चन्द्र पीएचसी अमनाइकपुर, ओम प्रकाश पांडे बजरंगी पीएचसी अलीगंज, बबिता तिवारी पीएचसी इसौली, ज्ञान प्रकाश जायसवाल भादां एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कोइरीपुर सुधीर साहू ने पीएचसी कोइरीपुर को गोद लिया है। इसी क्रम में पीएचसी बेलसौना पारसनाथ सिंह, शंभूगंज लक्ष्मीकांत दूबे, जगदीश चौरसिया शिवगढ़, डाॅ हीरालाल मिश्रा गारापुर, राजेन्द्र सिंह चितावनपुर, राजमणि सिंह महिला चिकित्सालय कोइरीपुर, राजितराम बिजेथुआ, शिवनारायण वर्मा करौंदीकला, मनोज कुमार आर्या मुड़िलाडीह, मानस वर्मा बरामदपुर, जयबाबू उपाध्याय लोकनाथपुर,डाॅ महिमा शंकर द्विवेदी हयातनगर, अवध कुमार सिंह सरायगोकुल, घनश्याम मिश्रा देहली बाजार,श्याम बहादुर पांडे भण्डरा, विवेक सिंह विपिन दियरा, नरेन्द्र कुमार सिंह ढेमा,रण बहादुर सिंह जासापारा, रूपेश सिंह बेलहरी, शशीकांत पांडे बझना, रमेश चन्द्र शर्मा तियरी हिन्देश सिंह हलियापुर, आलोक आर्या धम्मौर,विनोद सिंह बढ़ौनाडीह एवं ओम प्रकाश शुक्ला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर नानेमऊ को गोद लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in