bird-flu-wildlife-ban-on-chicken-and-egg-consumption-in-etawah-safari-park
bird-flu-wildlife-ban-on-chicken-and-egg-consumption-in-etawah-safari-park

बर्ड फ्लू : इटावा सफारी पार्क में वन्य जीवों को चिकन और अंडा खाने पर लगी रोक

इटावा, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थापित सफारी पार्क में बर्ड फ्लू को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए किसी भी वन्य जीव को चिकन व अंडा खिलाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इटावा सफारी पार्क के निदेशक राजीव मिश्रा ने बताया कि बर्ड फ्लू को देखते हुए सफारी के किसी भी वन्य जीव को चिकन व अंडा अब नहीं दिया जा रहा है। शेरों के लिए जो मीट आता है, वह टेस्टिंग के बाद आता है और सफारी में भी टेस्टिंग के बाद ही परोसा जाता है। निदेशक राजीव मिश्रा ने बताया कि इसके साथ ही सर्दी से बचाने के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। शेरों के ब्रीडिंग सेंटर में बड़े-बड़े हीटर लगाए गए हैं। ज्यादा सर्दी में शेरों को बाहर भी नहीं निकाला जाता है। धूप निकलने पर ही वन्य जीवों को बाहर निकालने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि भालुओं की सेहत का ध्यान रखते हुए उन्हें शहद के साथ ताजे फल दिए जा रहे हैं, जबकि शेरों के लिए भैंस का मीट आ रहा है, जो टेस्टिंग के बाद उन्हें खिलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सफारी में आने जाने वाले पक्षियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। अभी तक एक भी पक्षी बर्ड फ्लू से पीड़ित नहीं मिला है और न ही सफारी में आने वाला पक्षी बीमार है। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू जब से शुरू हुआ है, तभी से सफारी में सुरक्षा बरती जा रही है। हालांकि सफारी में पक्षियों के लिए कोई बसेरा नहीं है। यहां वन्य जीवों को रखा गया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में पक्षी सफारी में आते जाते रहते हैं। जहां किसी भी समय मोरों को नृत्य करते हुए देखा जा सकता है। गौरैया जैसी विलुप्त हो रही चिड़िया भी सफारी में पाई जाती है। इसके चलते इन सभी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सफारी में जो वन्य जीव हैं, उनकी सेहत को देखते हुए उनके खानपान का भी खास ख्याल रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in