bindki-road-railway-station-should-be-renamed-as-national-university-sohanlal-dwivedi-sandhvi-niranjan-jyoti
bindki-road-railway-station-should-be-renamed-as-national-university-sohanlal-dwivedi-sandhvi-niranjan-jyoti

बिंन्दकी रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर राष्ट्रकवि स्व0 सोहनलाल द्विवेदी रखा जाए : सांध्वी निरंजन ज्योति

— केन्द्रीय मंत्री ने निरंजन ज्योति पैदल उपरिगामी पुल का किया उद्घाटन फतेहपुर, 05 मार्च (हि.स.)। मलवा विकासखंड के बिंन्दकी रोड रेलवे स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल का केन्द्रीय मंत्री ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सांध्वी निरंजन ज्योति ने शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज सोहनलाल द्विवेदी की 116वीं पुण्यतिथि है। यहां आने से पहले मैं उनकी समाधी स्थल पर गई और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बिंन्दकी रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर राष्ट्रकवि पं0 स्व0 सोहनलाल द्विवेदी रेलवे स्टेशन किए जाने की मांग की। इसको लेकर उन्होंने अपने प्रतिनिधि से रेलवे अधिकारियों को पत्र दिए जाने की बात कही। इस मौके पर डीएआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंशु पाण्डेय, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह, बिंन्दकी रोड स्टेशन अधीक्षक सहित बिंन्दकी विधायक करण सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, दिनेश बाजपेई, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गायत्री सिंह, अपर्णा सिंह गौतम, मंडल अध्यक्ष अरुण शुक्ला, अतुल द्विवेदी, पंकज शुक्ला, राजेश सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह, कौशल पाल सहित रेलवे भाजपा नेता सहित रेलवे अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in