big-flaw-in-aadhar-card-10-year-old-child-becomes-70-years
big-flaw-in-aadhar-card-10-year-old-child-becomes-70-years

आधार कार्ड में बड़ी खामी, 10 साल के बच्चे की उम्र हुई 70 साल

- दो लोगों को जारी हुआ एक ही आधार कार्ड का नंबर -स्कूल में दाखिला कराने के लिए अभिभावक परेशान बाराबंकी, 18 फरवरी (हि. स.)। दस्तावेजों में सबसे अहम माने जाने वाले आधार कार्ड में आये दिन लोगों को किसी न किसी प्रकार की त्रुटियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन बाराबंकी एक ऐसी खामी मिली जो शायद पहली बार है। यहां के एक बच्चे के आधार कार्ड संख्या को दूसरे व्यक्ति को भी जारी कर दिया गया है। जिससे अब बच्चे की उम्र 10 वर्ष की बजाय 70 वर्ष दिख रही है। आधार कार्ड में 70 साल उम्र होने से अभिभावक बच्चे को स्कूल में दाखिला कराने के लिए परेशान हैं। बाराबंकी निवासी प्रसून मिश्रा ने अपने बच्चे का आधार कार्ड 2018 में बनवाया था और उनका आधारकार्ड बन भी गया था लेकिन बन कर आया नहीं। गुरुवार को जब वह आधारकार्ड प्रिन्ट करवाने जनसेवा केन्द्र पहुंचे तो वह हैरान रह गए। क्योंकि उनके बच्चे का आधार नम्बर किसी और को भी जारी हो चुका है, जबकि एक व्यक्ति का आधार नम्बर एक ही होता है। जानकारों का कहना है कि आधार कार्ड में नंबर को छोड़कर अन्य सभी बिन्दुओं पर बाद में संशोधन कराया जा सकता है, लेकिन पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि किसी का आधार कार्ड नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को भी जारी कर दिया गया हो। प्रसून का कहना है कि बच्चे की उम्र आधार में सब 10 वर्ष है और उसका स्कूल में दाखिला भी कराना है, पर अब 70 साल दिख रही है, जो परेशानी का सबब बना हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/ हरीराम/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in