bicycles-distributed-to-boys-and-girls-of-registered-construction-workers
bicycles-distributed-to-boys-and-girls-of-registered-construction-workers

पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं को वितरित की गई साइकिल

फिरोजाबाद, 06 मार्च (हि.स.)। मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा योजनाओं के अंतर्गत शनिवार को पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं को नगर के महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल वितरित की गई। इसके साथ ही अन्य लाभार्थियों को श्रम विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित कर स्वीकृति धनराशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सदर मनीष असीजा ने कहा कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि जब कदम से कदम मिलाकर चलते हैं तब विकास की गंगा बहती है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार समाज के निर्धनतम एवं वंचित वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है, निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण कराए जाने के बाद उन्हें श्रम विभाग की कई जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है, निर्माण श्रमिकों को विभाग की मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांग सहायता योजना, निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, पेंशन सहायता योजना, आवास सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी एवं प्रमाणन योजना, चिकित्सा सहायता योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने सभी लाभार्थियों एवं संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पात्र बालक एवं बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रम विभाग द्वारा निरंतर कैम्प लगाकर अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया है। आज 1 करोड़ 80 लाख से अधिक की राशि से संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 312, मातृत्व शिशु एवं बालिका सहायता योजना के अंतर्गत 213, कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्राप्त व्यक्तिगत आवेदन के 99 तथा चिकित्सा सुविधा योजना के 2324 लाभार्थियों को आज लाभान्वित किया जा रहा है, वर्ष 2020-21 में अब तक श्रम विभाग द्वारा 8 करोड़ 20 लाख से अधिक राशि से विभिन्न योजनाओं के पात्र निर्माण श्रमिकों को आच्छादित करने का कार्य किया है। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों का आवाहन करते हुए कहा है कि जो भी निर्माण श्रमिक पंजीकरण कराने से वंचित रह गए हैं, उनको जाकर योजना की जानकारी अवश्य दें ताकि उन्हें भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। सहायक श्रम आयुक्त ने अपनी विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए श्रमिक पंजीयन हेतु प्रक्रिया, पात्रता एवं आवश्यक अभिलेखों के सम्बंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण श्रमिक अपने-अपने साथियों को जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं, उन्हें पंजीयन कराए जाने हेतु प्रेरित करें, ताकि उन्हें भी लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर, विद्यालय प्राचार्या नीतू यादव, विद्यालय प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षदगण, वरिष्ठ नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भगवानदास शंखवार द्वारा किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in