bhu-students-enthusiastically-join-heritage-walk-at-39amrit-mahotsav39
bhu-students-enthusiastically-join-heritage-walk-at-39amrit-mahotsav39

‘अमृत महोत्सव’ में हेरिटेज वॉक, उत्साह से शामिल हुए बीएचयू के छात्र

वाराणसी,12 मार्च (हि.स.)। भारत की आजादी के 75 वें वर्षगांठ को समर्पित ‘अमृत महोत्सव’ में शुक्रवार को वाराणसी में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की भदैनी स्थित ऐतिहासिक जन्मस्थली से हेरिटेज वॉक निकाला गया। देशव्यापी कार्यक्रम में भारत पर्यटन कार्यालय वाराणसी (पर्यटन मंत्रालय), टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन (टी.जी.ए.), पर्यटन विभाग (बीएचयू) के संयुक्त तत्वाधान में निकली रैली में बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह के साथ शिरकत किया। हेरिटेज मार्च, भदैनी, लोलार्क कुंड, तुलसी अखाड़ा होते हुए सुबहे बनारस के मंच तक पहुंचकर विराम लिया। अस्सीघाट पर अमृत महोत्सव के बारे में टी.जी.ए. के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया। इस दौरान उन्होंने बनारस के अखाड़ों एवं कुश्ती परंपरा को बताया। इसी संस्था के जैनेंद्र राय ने हेरिटेज वॉक के महत्व को बताया। बीएचयू पर्यटन विभाग के प्रोफेसर प्रवीण राणा ने लोलार्क कुंड के धार्मिक, भौगोलिक महत्व को छात्रों को बताया। पर्यटन कार्यालय के सूचना अधिकारी अनिल सिंह एवं लिपिक भुवन पंत ने प्रतिभागियों का स्वागत, सहायक निदेशक अमित गुप्ता ने अतिथियों का आभार जताया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in