bhu-opposes-proposal-to-make-nita-ambani-a-visiting-professor-students-protest
bhu-opposes-proposal-to-make-nita-ambani-a-visiting-professor-students-protest

बीएचयू में नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव का विरोध,छात्रों ने दिया धरना

वाराणसी,16 मार्च (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सामाजिक विज्ञान संकाय में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव के विरोध में मंगलवार को छात्रों का एक गुट सड़क पर उतर आया। परिसर स्थित कुलपति आवास के सामने जुटे छात्रों ने धरना देकर प्रस्ताव का जमकर विरोध किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ लोग सरकार के इशारे पर पूंजीपतियों के हाथ में इस विश्वविद्यालय को सौंपने की कोशिश में लगे हुए हैं। धरना में शामिल छात्रों ने दो टूक कहा कि ये प्रस्ताव रद्द नहीं किया जाता है, तब तक विरोध करते रहेंगे। धरने में शामिल छात्र अभिषेक सिंह, शुभम, कुंवर रत्नाकर सिंह ने कहा कि नीता अम्बानी को भेजा गया प्रस्ताव विश्वविद्यालय के गरिमा के अनुरूप नहीं है। ये विश्वविद्यालय भिक्षाटन कर बनाया गया है। आरोप लगाया कि संकाय का प्रस्ताव भेजने का कार्य पूंजीपति लोगों के साथ मिलकर इस विश्वविद्यालय को बाजार बनाने का पहला कदम है। विश्वविद्यालय परिसर में सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र के शीर्ष् लोगों को विजिटिंग प्रोफेसर बनाना चाहिए। छात्रों केे धरने की जानकारी पर सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रोफ़ेसर कौशल किशोर मिश्र भी उनके बीच गये और उन्हें समझाने का प्रयास किया। कुलपति से वार्ता की जिद पर अड़े छात्रों ने संकाय प्रमुख प्रो. मिश्र को अपने मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। उधर,छात्रों के विरोध को देख कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन समेत उच्चाधिकारियों को वीसी लाज बुलाया। आवास पर इसको लेकर चर्चा भी हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसरों ने बताया कि जल्द ही छात्रों को इस बैठक के निष्कर्षों को बता दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in