bhoomipujan-to-rejuvenate-rajghat-primary-school
bhoomipujan-to-rejuvenate-rajghat-primary-school

राजघाट प्राथमिक स्कूल का कायाकल्प करने के लिए भूमिपूजन

- राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी और डा.नीलकंठ तिवारी ने विधिवत किया पूजन अर्चन,नींव के लिए कुदाल भी चलाया वाराणसी, 20 जून (हि.स.)। वाराणसी स्मार्ट सिटी के प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कर स्मार्ट बनाने के लिए प्रदेश सरकार संवेदनशील है। रविवार को राजघाट स्थित प्राइमरी विद्यालय का कायाकल्प पुर्न निर्माण कार्य के लिए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी एवं पर्यटन व धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने भूमि पूजन किया। राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने कुदाल चलाकर नींव भी रखी। बताते चले, राजघाट प्राइमरी स्कूल का कायाकल्प कार्य एक आधुनिक शिक्षा केंद्र के रूप में वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें जी+2 लेवल का निर्माण कराया जाएगा। स्कूल में स्मार्ट शिक्षा के लिए आधुनिक संसाधन व स्मार्ट क्लास के साथ साथ किचन, डाइनिंग एरिया, दिव्यांगजन अनुकूल प्रसाधन, पुस्तकालय आदि की सुविधा प्रस्तावित है। पूर्व में राजघाट स्कूल का संचालन कक्षा 5 तक होता आ रहा, जिसमें 450 छात्र-छात्राएं पढ़ते आए है। दोनों मंत्रियों ने वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत मछोदरी स्कूल का भी भ्रमण किया। 18 प्राथमिक विद्वयालयों का होगा कायाकल्प वाराणसी स्मार्ट सिटी में मिशन कायाकल्प के तहत कुल 18 सरकारी विद्यालयों का पुनर्विकास, फसाड सुधार, टाइलीकरण आदि का कार्य कराया जाना है, जो निश्चित ही गुणवत्तापरक शिक्षा व विकास में लाभदायक सिद्ध होगा। इससे हर वर्ग को शिक्षा के साथ समावेशी विकास से भी अवगत कराया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in