अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन को लेकर: जिले में सतर्कता बड़ी, पीएसी ने संभाला मोर्चा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन को लेकर: जिले में सतर्कता बड़ी, पीएसी ने संभाला मोर्चा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन को लेकर: जिले में सतर्कता बड़ी, पीएसी ने संभाला मोर्चा

मेरठ, 02 अगस्त (हि.स.)। ईद-उल-अजहा का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से निपट जाने के बाद जिला तथा पुलिस प्रशासन पुनः रक्षाबन्धन और पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियों में जुट गया है। ऐसे में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। मेरठ को संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए पुलिस फ़ोर्स के साथ पीएसी की भी तैनाती कर दी गई है। नगर की सीमा के अंदर आने वाले वाहनों की सघनता से तलाशी ली जा रही है। कागजात पूरे ना होने पर वाहनों का चालान काटा जा रहा है। ताकि कम से कम वाहन सड़कों पर दौड़ सकें और आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। साइबर सेल को भी तैयार रहने को कहा गया है तथा सभी सोशल साइटों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है। एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायन सिंह ने कहा कि आगामी आने वाले त्योहारो को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिये पुलिस-प्रशासन सजग व सतर्क है। शहर की फ़िज़ां को बिगाड़ने का किसी को भी हक नहीं है। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि रविवार और सोमवार को पुलिस को हर पल मुस्तैद रहने का निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि रक्षाबन्धन के दिन बहनों की सुरक्षित यात्रा के लिये हम प्रतिबद्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/मनमोहन/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in