bhoganipur-accident-three-family-members-died-seven-injured-in-hamirpur
bhoganipur-accident-three-family-members-died-seven-injured-in-hamirpur

भोगनीपुर हादसाः हमीरपुर में एक परिवार के तीन लोगों की मौत, सात घायल

हादसे से गांव में पसरा मातम, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच हमीरपुर, 02 मार्च (हि.स.)। कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मऊखास के निकट मुगल रोड पर मंगलवार को हुए हादसे में हमीरपुर शहर से सटे निषाद बिरादरी के एक परिवार के मां, बेटी व पुत्र की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं। सभी कलौलीतीर, चंदुलीतीर, बरदहा व जलालपुर गांव निवासी हैं। घटना के बाद से मृतक का पिता व अन्य लोग अपने घरों में ताला लगाकर घटना स्थल पहुंच गए हैं। वहीं मृतक के परिवारीजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। हमीरपुर शहर कोतवाली से पांच किमी दूर स्थित बरदहा गांव निवासी श्रीकांत निषाद पेश से मजदूर हैं। श्रीकांत के भतीजे राघवेंद्र पुत्र रामऔतार ने बताया कि चाचा दस दिन पहले झांसी के डबरा स्थित मौरंग खदान में लिफ्टर में हेल्पर होने पर चले गए थे। बताया कि चाची राधा (42) पत्नी श्रीकांत उनके पुत्र सूरज (4) बेटी कोमल (8), आशना (10) पुत्री श्रीकांत व गांव से सटे कलौलीतीर निवासी लालाराम (48) पुत्र रामाधीर, शिवलाल (70) पुत्र वृंदा, रज्जन (25) पुत्र लालाराम, शिवप्यारी (45) पत्नी श्रीकिशन, चंदुलीतीर निवासी सुमित्रा (60) पत्नी दीनदयाल व जलालपुर निवासी विमला (70) पत्नी गजराज इटावा में आलू बीनने के लिए सोमवार की दोपहर घर से निकले। सभी लोग शहर स्थित लक्ष्मीबाई तिराहे से ट्रक में सवार होकर घाटमपुर गए। इसके बाद घाटमपुर से दूसरे ट्रक में सवार होकर सभी लोग इटावा जा रहे थे। तभी मंगलवार की भोर ट्रक कानपुर देहात क्षेत्र के भोगनीपुर कोतवाली के मऊखास के निकट मुगलरोड में ट्रक पलट गया। हादसे में मां राधा, पुत्री कोमल व पुत्र सूरज की मौत हो गई। जबकि सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। मंगलवार को कुछेछा चौकी के कांस्टेबल मृतक व घायलों के परिजनों के घर पहुंचकर नाम पते नोट किए। हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझा हादसे में पत्नी व दोनों बच्चों की मौत खबर मिलते ही श्रीकांत डबरा से ही अपने लोगों के साथ घटना स्थल की ओर निकल गए। श्रीकांत के भतीजे राघवेंद्र ने बताया कि उनके चाचा के तीन पुत्रियों उपासना, आशना, कोमल के बीच एक पुत्र सूरज था। जिसमें उपासना की शादी हो चुकी है। जबकि हादसे में सूरज व कोमल की मौत हो गई। अब चाचा की एक ही पुत्री आशना है। बताया कि आशना भी हादसे भी घायल हुई है। घायलों के परिजन घरों में ताला लगा पहुंचे घटना स्थल हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी भोर में ही घटना स्थल को निकल गए। इन सभी के घरों में ताले लगे हैं। इनके बगल स्थित परिवारीजनों व रिश्तेदार गमनीन दिखे। कलौलीतीर निवासी घनश्याम ने बताया कि सभी घायल पेशे से मजदूर हैं। कभी ईंट भट्ठा, सब्जी की बारी लगाने या फिर आलू बीनने व अन्य कार्यों के लिए यहां से बाहर जाते हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक परिवार के घर नाते रिश्तेदार एकत्र हो रहे हैं। मगर घर में ताले लगे होने पर वह अगल बगल स्थित परिवारीजनों व रिश्तेेदारों के घरों के बाहर गमनीन बैठे मिले। हादसे में मृत हुई राधा की बहन ओम पत्नी मैयादीन निवासी सहजना बिलख बिलखकर रो रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in