bhakiyu---balaram-lumberdar-will-encircle-the-raj-bhavan-on-23-january-to-protest-against-the-farmers-bill
bhakiyu---balaram-lumberdar-will-encircle-the-raj-bhavan-on-23-january-to-protest-against-the-farmers-bill

किसान विधेयक के विरोध में 23 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगा भाकियू - बलराम लम्बरदार

चित्रकूट,21 जनवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लम्बरदार ने बताया कि यूपी गेट पर कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने 23 जनवरी को लखनऊ में राजभवन का घेराव करने का एलान किया है। इस प्रदर्शन में यूपी के सभी जिलों के किसान ट्रैक्टरों के साथ सम्मिलित होकर किसान कानूनों का विरोध करेंगे। गुरुवार को चित्रकूट की गल्ला मंडी परिसर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लम्बरदार ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि यूपी गेट पर भाकियू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बताया कि 23 जनवरी को लखनऊ में राजभवन का घेराव किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी भाकियू के सभी जिला इकाइयों को दी गई है। पूरे यूपी से हजारों की संख्या में किसान लखनऊ पहुंचकर राजभवन का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार गन्ने का भाव घोषित नहीं करती,तब तक किसान अपने ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगें।कहा कि भाकियू ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को फटकार लगाने का स्वागत किया गया। बताया कि निर्णय लिया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन करने के बाद फिर से कार्यकारिणी की बैठक होगी। जिसमें बाकी निर्णय लिये जायेगे। कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सरकार के लिए सख्त संदेश है। केंद्रीय कृषि मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के परेड की चल रही है।भाकियू ने दिल्ली में होने वाली परेड में शामिल होने का एलान कर रखा है। किसान ट्रैक्टरों के आगे तिरंगा लगाकर दिल्ली में कूच करेंगे। परेड में शामिल होने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सभी जनपदों में एक प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस मौके पर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामसिंह पटेल, महेंद्र सिंह पटेल, रामकरण सिंह, अरुण पाण्डेय, उदयनारायण सिंह, ओमनारायण गर्ग, शिवदयाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, तीरथ प्रसाद सिंह, नीलकंठ द्विवेदी, अवधनारायण मिश्रा, नरेश तिवारी, बिजय सिंह, नरेश सिंह, विजय बहादुर, राजकिशोर सिंह, विनय तिवारी, अखिलेश मिश्रा, रामेश्वर सिंह, शिव सिंह, साधो प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रतन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in