bhadohi-two-real-brothers-of-uttarakhand-won-half-marathon
bhadohi-two-real-brothers-of-uttarakhand-won-half-marathon

भदोही : उत्तराखंड के दो सगे भाईयों ने जीती हॉफ मैराथन

-गोरखपुर के विष्णु देव निषाद ने तीसरे स्थान हासिल किया -बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मैराथन का किया शुभारम्भ भदोही, 28 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें देश के कोने-कोने से एक हजार धावकों ने भाग लिया। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आये सेना के दो जवानों ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया, दोनों सगे भाई हैं। इस मैराथन का शुभारम्भ बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने किया। जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जंगीगंज से होते हुए जिला स्टेडियम तक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। भदोही में यह आठवीं हाफ मैराथन थी। यह मैराथन हर वर्ष विज्ञान दिवस के दिन 28 फरवरी को आयोजित की जाती है। हाफ मैराथन में उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रानीगंज से आये दर्शन सिंह प्रथम और उनके भाई हरि सिंह दूसरे स्थान रहे। दोनों भाई सेना में तैनात हैं। वहीं गोरखपुर के विष्णु देव निषाद तीसरे स्थान पर रहे। मैराथन में प्रथम स्थान को 71 हजार, द्वितीय को 41 हजार, तीसरे को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। मैराथन के आयोजक मनीष पांडेय रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in