bhadohi-divyang-people-had-to-climb-the-stairs-on-the-second-floor-to-check
bhadohi-divyang-people-had-to-climb-the-stairs-on-the-second-floor-to-check

भदोही : दिव्यांगों को जांच के लिए सीढ़ियों के सहारे चढ़ना पड़ा दूसरी मंजिल

-दिव्यांगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी, सुविधाओं पर अनदेखी -जिलाधिकारी ने कहा इस मामले की करायी जाएगी जांच भदोही,16 फरवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जिला अस्पताल में मंगलवार को दूसरी मंजिल पर दिव्यांगों को बुलाया गया जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्क़तों का सामाना करना पड़ा। दिव्यांगों में काफी नाराजगी देखी गई। जिला अस्पताल महाराजाचेत सिंह में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए कार्यालय बनाया गया है। यहाँ प्रत्येक मंगलवार को प्रमाण पत्र बनाया जाता है। दिव्यांगों की जांच के लिए सोनभद्र से चिकित्सक आते हैं। मंगलवार को काफी संख्या में दिव्यांग पहुँचे। लेकिन उन्हें जांच के लिए दूसरी मंजिल पर बुलाए जाने पर दिव्यांगों में रोष दिखा। दिव्यांग दंपत्ति शिवमनी और सुनीता ने बताया कि हम लोग किस तरह दूसरी मंजिल पर आए हैं। उसकी दिक्कत हमें और दूसरे दिव्यांगों को पता है। लेकिन यहाँ कोई सुनने वाला नहीं है। दिव्यांगों की सुविधा को देखते हुए दूसरी मंजिल के बजाय तल पर ही उनकी जांच होनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जब इस मामले में संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जिला मुख्यालय पर चल रही मीटिंग में वह शामिल थीं। जिसकी वजह से उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ। लेकिन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का एक वीडियो आया है] जिसमें उन्होंने इस मामले की जांच कराने की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in