beneficiaries-tweeted-by-getting-certificates-and-help-in-the-hands-of-chief-minister-yogi-adityanath
beneficiaries-tweeted-by-getting-certificates-and-help-in-the-hands-of-chief-minister-yogi-adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्रमाण पत्र व मदद पाकर लाभार्थी चहके

बांदा,10 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न जनसभा को संबोधित करने पर से पहले जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र ईपास मशीन, मीटर रीडिंग मशीन, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, बालिकाओं को साइकिल आदि प्रदान की जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्यमंत्री ने 667 लाभार्थीयों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, 2673 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने 111 महिला समूहों को ई-पाॅस मशीन, स्वयं सहायता समूह की दो महिलाओं को पीओएस मीटर रीडिंग मशीन प्रदान की। दो महिलाओं को स्वच्छ शौचालय के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आजीविका मिशन एक्सप्रेस योजना के अन्तर्गत महिला समूह की आठ महिलाओं को इलेक्ट्रानिक रिक्शा की चाबी, तीन किसानों को ट्रैक्टर, तीन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व 21 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने 201 सामुदायिक शौचालयों का भी लोकार्पण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उप्र भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश जीडीपी के दृष्टिकोंण से दूसरे स्थान पर आ गया है तथा प्रति व्यक्ति आय बढी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी तथा योगी जी की सरकार ने प्रदेश में 40 लाख आवास देने का कार्य किया है। श्री सिंह ने कहा कि विगत चार वर्षों में ओडीओपी योजना के अन्तर्गत 25 लाख लोंगो को लाभ प्राप्त हुआ है।जल शक्ति मंत्री उप्र डाॅ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हम प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल तथा हर खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद बांदा-चित्रकूट आरके सिंह पटेल, सांसद हमीरपुर-महोबा पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, विधायक तिन्दवारी बृजेश प्रजापति, विधायक नरैनी राजकरन कबीर, विधायक बबेरू चन्द्रपाल कुशवाहा, विधायक मऊ आनन्द शुक्ला, विधायक महोबा राकेश गोस्वामी, विधायक चरखारी बृजभूषण राजपूत, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड अयोध्या सिंह पटेल इत्यादि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।पुुलिस लाइन हेलीपैड पर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह ने बुके भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in