basti-corona39s-call-through-pardesi-babus-in-villages
basti-corona39s-call-through-pardesi-babus-in-villages

बस्ती : गांवों में परदेसी बाबूओं के जरिए कोरोना की आहट

बस्ती, 10 अप्रैल (हि.स.) पंचायत चुनाव के शोर के बीच कोरोना वायरस फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। गांवों मे शहरी बाबू लोग पधारने लगे हैं। कोई अप्रत्याशित लॉकडाउन की वजह से तो चुनाव में वोट देने को गांवों की तरफ रूख कर लिया है। ऐसे में आ रहे परदेसी बाबूओं के साथ कोरोना के आने की आहट से जिला प्रशासन को सुनाई देने लगी है। प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को है। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों आदि को वोट डालने के लिए बुला रहे हैं। बड़ी संख्या में महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब और गुजरात से लोग अपने गांव लौट रहे हैं। इन्हीं राज्यों में कोरोना का संक्रमण भी ज्यादा है। कोरोना और पंचायत चुनाव के बीच दिल्ली, मुंबई, गुजरात, पंजाब से गांव की ओर लौट रहे लोगों के जरिए गांव में कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने 979 लोगों के आने की पुष्टि किया है। उनके कोरोना टेस्ट की तैयारी चल रही है। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जिले में बाहर से आए हुए 979 लोगों का कोरोना टेस्ट 24 घंटे के भीतर कराएं। उन्होंने बताया कि अभी तक मात्र 285 का सैंपल लिया गया है। 14 पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि सभी 1185 गांव में निगरानी समितियां सक्रिय करके उनकी बैठकर भी करा ली गई हैं। 106 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in