basic-education-will-strengthen-prosperous-india---rajinikanth
basic-education-will-strengthen-prosperous-india---rajinikanth

बेसिक शिक्षा की मजबूती से बनेगा समृद्ध भारत - रजनीकांत

-मिशन प्रेरणा के तहत पुरस्कृत हुए शिक्षक, बच्चें व ग्राम प्रधान कुशीनगर, 18 मार्च (हि.स.)। कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा की बेसिक शिक्षा को मजबूत करके ही हम समृद्धि एवं आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं। सरकार द्वारा बुनियादी शिक्षा के विकास के लिए बहुत सारे संसाधन दिए जा रहे हैं। अब आप शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि आप नौनिहालों को अच्छी शिक्षा देकर एक अच्छे नागरिक के साथ मजबूत भारत का निर्माण करें। मिशन प्रेरणा के तहत गुरुवार को बुद्ध पीजी कालेज में कसया ब्लाक के परिषदीय स्कूल के शिक्षकों की कार्यशाला व प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया गया था। विधायक ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रेरक ग्राम प्रधान, प्रेरक प्रधानाध्यापक,प्रेरक टीएलएम व प्रेरक बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें आर्शीवचन प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि ईओ प्रेम शंकर गुप्त, बीएसए विमलेश कुमार व प्राचार्य डॉ. अमृतांशु कुमार शुक्ल के ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथिद्वय ने शिक्षकों के बनाए टीएलएम का अवलोकन किया। जिसमें चार स्कूल पुरस्कृत हुए। बेसिक स्कूलो के बेहतरी के लिए काम करने वाले प्रधान,शिक्षक व प्रेरक बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। ये हुए पुरस्कृत प्रेरक प्रधान सोनिया सिंह ग्रामसभा बरवा बाजार, प्रेरक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह प्रधानाध्यापक मंगलपुर, सुशील कुमार शर्मा प्राथमिक विद्यालय सेमरा झुंगवा,आकांक्षा सिंह प्रधानाध्यापक बकुलादह,श्वेता त्रिपाठी प्रधानाध्यापक प्रेम नगर, सर्वश्रेष्ठ टीएलएम व प्रेरणा टूल्स के लिए रूपेश कुमार बरनवाल, प्राथमिक विद्यालय करमैनी प्रेमवलिया, निशा ओझा प्राथमिक विद्यालय हिरन्नापुर, सुनीता सिंह व दीपमाला सिंह प्राथमिक विद्यालय प्रेमवलिया, सुमन प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ समेत दस बच्चे और बच्चियों को प्रेरक बच्चों के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें प्रिंस यादव माली टोला, हर्षिता शर्मा कुरमौटा,फहद कसया,विकास सिरसिया,बेबी कुशवाहा करमैनी प्रेमवलिया,खुशी विसम्भरपुर,वन्दन मथौली,कुलदीप नरकटिया बुजुर्ग,नीरज बरवा जंगल,खुशी प्रेमवलिया शामिल रहे। संचालन पयोदकांत मिश्रा व अजय शुक्ल ने संयुक्त रुप से किया। आभार ज्ञापन बीईओ अनूप गुप्त ने किया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला एसआरजी नागेश्वर दुबे पीआरपी अजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in