basic-education-minister-launches-prerna-lakshya-app
basic-education-minister-launches-prerna-lakshya-app

बेसिक शिक्षा मंत्री ने प्रेरणा लक्ष्य ऐप का किया शुभारम्भ

लखनऊ, 23 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने मंगलवार को प्रेरणा लक्ष्य ऐप का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। डा0 द्विवेदी ने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य एप एक परिवर्तनात्मक असेसमेंट टूल है, जिसके माध्यम से शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा यह जानकारी की जा सकेगी कि बच्चों के सीखने का स्तर क्या है तथा उन्हें कक्षावार बच्चों की कौन सी दक्षताओं की सम्प्राप्ति के लिए अधिक ध्यान दिया जाना है। प्रेरणा लक्ष्य एप पूर्णतः निःशुल्क है। एप का प्रयोग आफलाइन किया जा सकता है। इस एप में एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा विषय विशेषज्ञों के माध्यम से बच्चों के उपयोगार्थ विस्तृत प्रश्नों का निर्माण किया गया है। मंत्री ने कहा कि बुनियादी भाषा एवं गणित पर विशेष ध्यान केन्द्रित किये जाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सितम्बर, 2019 में महत्वाकांक्षी मिशन प्रेरणा का शुभारम्भ किया गया था। भारत सरकार द्वारा 2020 में घोषित की गई नई शिक्षा नीति में भी बुनियादी गणित एवं भाषा शिक्षण को प्राथमिकता दी गई है। सभी परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को बुनियादी भाषा एवं गणित में सफल बनाने के लिए एवं मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मिशन प्रेरणा एवं प्रेरणा तकनीकी फ्रेमवर्क का शुभारम्भ किया गया है। इस फ्रेमवर्क के अंतर्गत विद्यालयों तथा कक्षा-कक्षों के रूपांतरण हेतु अनेक शैक्षणिक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। कक्षाओं के शैक्षणिक परिवेश को छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए अनुकूल बनाने हेतु प्रिंट समृद्ध बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल औपचारिकता न रहकर छात्र-छात्राओं के विकास का साधन बने, इसके लिए एक नया लर्निंग आउटकम फ्रेमवर्क तैयार किया गया है, जिसमें शिक्षकों को अधिगम स्तरों की सूची भेजी गई है। इसके आधार पर कक्षाओं का संचालन किया जाना है। शिक्षकों की शिक्षण विधा एवं कौशल विकास के लिए हस्तपुस्तिकाएँ एवं क्रियान्वयन संदर्शिकाएँ भी भेजी गयी हैं। साथ ही डिजिटल वीडियो एवं प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों द्वारा शिक्षण तकनीकियों को आत्मसात किया जा रहा है। मिशन प्रेरणा प्रदेश के समस्त 1.35 लाख परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु उत्तर प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को बुनियादी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया है। डा0 द्विवेदी ने कहा कि मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत विद्यालयों तथा कक्षा-कक्षों के रूपान्तरण हेतु विभिन्न क्रियाकलाप एवं गतिविधियाँ संपादित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा बेसिक शिक्षा विभाग का फ्लेगशिप कार्यक्रम है। ’’मिशन प्रेरणा’’ के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में कक्षा 1-5 तक के छात्र-छात्राओं के लिए हिन्दी और गणित विषयों में फाउण्डेशनल लर्निंग गोल्स निर्धारित किये गये हैं एवं 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं द्वारा वर्ष 2023 तक ग्रेड काॅम्पिटेंसी प्राप्त किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तत्क्रम में बेसिक शिक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश फरवरी, 2020 में निर्गत किया गया है, जिसमें कक्षा 1-5 के बच्चों में गणित एवं भाषा में अपेक्षित अधिगम सुनिश्चित करने के लिये मिशन प्रेरणा हेतु विभिन्न फाउण्डेशनल लर्निंग गोल्स (प्रेरणा लक्ष्य) निर्धारित किये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in