bareka-employees-council-is-making-colleagues-aware-for-vaccination
bareka-employees-council-is-making-colleagues-aware-for-vaccination

बरेका कर्मचारी परिषद टीकाकरण के लिए साथियों को कर रहा जागरूक

कोरोना काल में कारखाना प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर साथियों का मदद किया वाराणसी, 28 जून (हि.स.)। कोविड-19 की दूसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए बनारस रेल इंजन कारख़ाना (बरेका) प्रशासन के साथ कर्मचारी परिषद की टीम समन्वय बनाकर लगातार कार्य कर रही है। टीम संपूर्ण बरेका परिसर को पांच भागों में बांट कर कोरोना ग्रसित रेल कर्मचारियों के परिवार को सहयोग देने के बाद अब बरेका प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर दो गज की दूरी रखने, मास्क का इस्तेमाल करने,टीकाकरण के लिए साथी कर्मचारियों के साथ आसपास के लोगों को भी प्रेरित कर रही है। परिषद के संयुक्त सचिव रवि नारायण सिंह सदस्य वी.डी.दुबे ने सोमवार को बताया कि बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल के मार्गदर्शन में जरूरी मापदंडों का कड़ाई और सावधानी के साथ पालन किया जा रहा है। इस कार्य में कर्मचारी परिषद के प्रत्येक सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। द्वय पदाधिकारियों ने बताया कि टीम भावना ने बीस फीसद से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोविड से प्रभावित होने के बावजूद उत्पादन इकाई ने कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करते हुए लोका उत्पादन का कार्य भी निरंतर जारी रखा। परिषद के सभी सदस्यों ने संक्रमित कर्मचारियों व उनके परिजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए उनके घरों तक मेडिकल किट और राहत सामग्री के साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य बनाये रखा। इस दौरान संक्रमित कर्मचारियों के परिजनों को भी कोरोना टेस्टिंग के लिए प्रेरित किया गया। जिसका परिणाम है कि बरेका शत-प्रतिशत टीकाकरण की ओर अग्रसर है। आवासीय परिसरों के साथ-साथ प्रशासन भवन और कर्मशाला परिसर को भी सेनेटाइज करने में भी टीम ने सहयोग दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे विकट परिस्थिति में बरेका से दूर रहने के बावजूद भी प्रतिदिन साथी उपस्थित होकर संक्रमित हो रहे कर्मचारी एवं उनके परिजनों के बीच जाकर जरूरत का सामान उपलब्ध कराते रहे। साथी आलोक कुमार वर्मा, प्रदीप यादव, नवीन सिन्हा, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सुशील सिंह तथा विनोद कुमार सिंह का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा। इन साथियों का निरंतर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान जब बरेका हॉस्पिटल में अधिकतर डॉक्टर, फार्मासिस्ट कोविड संक्रमित हो गए थे। उस समय दवा उपलब्ध कराना, स्टाफ का सिक फिट बनवाने एवं जारी करने में कर्मचारी परिषद ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जितने भी टेस्ट हो रहे हैं। लगभग सभी कर्मियों का रिपोर्ट नेगेटिव आ रहा है। इसके बावजूद टीम लोगों को कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ टीकाकरण के लिए लगातार जागरूक कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in