barabanki-police-will-go-to-banda-for-questioning-in-the-ambulance-case
barabanki-police-will-go-to-banda-for-questioning-in-the-ambulance-case

एम्बुलेंस प्रकरण में पूछताछ के लिए बांदा जायेगी बाराबंकी पुलिस

बाराबंकी,08 अप्रैल (हि.स.)। एम्बुलेंस प्रकरण के मामले में अब बाराबंकी पुलिस मुख्तार अंसारी से पूछताछ के लिए बांदा जायेगी। अब उसके मददगारों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों मीडिया में एक एम्बुलेंस की बात सामने आई थी। उसे मुख्तार अंसारी प्रयोग में ला रहा था और वह बाराबंकी जनपद से रजिस्टर्ड हुई थी। इसमें फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया गया था। इस बात का संज्ञान लेते हुए एआरटीओ बाराबंकी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था और बाद में धाराएं बढ़ोत्तरी की गयी थी। पुलिस अब मुख्तार के उन मददगारों का पता लगाने में जुटी हुयी है जिन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार पर मुख्तार अंसारी के लिए एम्बुलेंस निकलवाने में मदद की थी। इस मामले में सीओ हैदरगढ़ नवीन सिंह के नेतृत्व में एक टीम पंजाब और एक थानेदार के नेतृत्व में मऊ गई थी। अब जब मुख्तार अंसारी बांदा आ गया है तो उससे पूछताछ के लिए एक टीम बांदा भेजी जायेगी। एसपी ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मदद करने वाला अब बच नहीं पायेगा। उसके मददगार कौन है, इसका पता लगाकर उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in