Barabanki: Four hundred health workers to get corona vaccine, Health Department tightens
Barabanki: Four hundred health workers to get corona vaccine, Health Department tightens

बाराबंकी : चार सौ स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका, स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

बाराबंकी, 15 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। शनिवार को सिर्फ चार सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर 24 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी कर्मियों को टीकाकरण किए जाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही हिदायत दी गई है कि टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। इसलिए पूरी सावधानी बरती जाए। इसके साथ ही लाभार्थी का पूरा विवरण तत्काल पोर्टल पर अपलोड किया जाए। बाराबंकी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीकेएस चौहान का कहना है कि उनके कार्यालय के स्पेशल कक्ष में कोरोना वैक्सीन रखी गयी है। यहां पर पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ पहरा दे रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे से भी इस पर नजर रखी जा रही है। शनिवार से शुरू होने जा रहे कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। शासन और डीएम से मिले निर्देशों के बाद जिला पुरुष अस्पताल, हिंद अस्पताल, मेयो अस्पताल और सतरिख सीएचसी पर शनिवार को टीकाकरण किया जाएगा। हर केंद्र पर सौ-सौ कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका प्रशिक्षण टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों को दिया जा चुका है। इन सभी केंद्रों पर शुक्रवार को पुलिस की निगरानी में कोरोना की वैक्सीन भेजी गयी है। इस दौरान जिसको कोरोना का टीका लगाया जाएगा उसका पूरा विवरण तत्काल पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश सभी कर्मियों को दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in