barabanki-criminal-rafiq39s-property-worth-115-crore-seized
barabanki-criminal-rafiq39s-property-worth-115-crore-seized

बाराबंकी : अपराधी रफीक की 1.15 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

बाराबंकी, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए एक अपराधी की 1.15 करोड़ की सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान एसडीएम नवाबगंज, तहसीलदार, सीओ सिटी और पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। गुरुवार को सदर एसडीएम अभय कुमार पांडेय ने बताया कि सफदरगंज के मोहम्मद रफीक के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई थी। जिसमें संपत्तियों का रिसीवर तहसीलदार नवाबगंज को बनाया गया था। इसी को लेकर आज मौके पर अनुपालन कराया गया है, जिसमें सीओ सिटी और तहसीलदार नवाबगंज भी उपस्थित हुए। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सफदरगंज निवासी मोहम्मद रफीक खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है। उसने वर्ष 2016 से ही आपराधिक कृत्य करना शुरू कर दिया था। उसके खिलाफ थाना कुर्सी में गैंगस्टर एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित लगातार गैंग बनाकर अपराध कर रहा था। इसी क्रम में गुरुवार को एक करोड़ 15 लाख रुपये की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि ऐसे जितने भी अपराधी है, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in