barabanki-animal-smuggler-arrested-in-encounter-police-personnel-injured
barabanki-animal-smuggler-arrested-in-encounter-police-personnel-injured

बाराबंकी : मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिस कर्मी घायल

बाराबंकी, 23 फरवरी (हि.स.)। सफरदगंज थाना क्षेत्र स्थित मंगलवार को बासा रोड पर पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक पशु तस्कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। पुलिस ने सफदरगंज थाना क्षेत्र के मुसकीनगर क्रासिंग के पास मुठभेड़ के बाद सोनू नाम के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी सोनू और उसके साथियों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी की कोशिश की। लेकिन अपराधियों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में सोनू के पैर में गोली लग गई, जबकि एक पुलिसकर्मी अरुण भी घायल हुआ है। घायल अपराधी और सिपाही अरुण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया सोनू एक बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और उसके ऊपर पशु तस्करी और गोकशी के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। अपराधी सोनू सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी बताया जा रहा है। वहीं उसके दो साथी फरार हो गये है, जिनकी तलाश की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in