bankebihariji-will-sit-on-the-silver-throne-on-rangbharni-ekadashi-and-offer-prayers-to-the-devotees-as-huriyare
bankebihariji-will-sit-on-the-silver-throne-on-rangbharni-ekadashi-and-offer-prayers-to-the-devotees-as-huriyare

रंगभरनी एकादशी पर बांकेबिहारीजी चांदी के सिंहासन पर बैठ हुरियारे के रूप में भक्तों को देंगे दर्शन

मथुरा, 15 मार्च (हि.स.)। रंगभरनी एकादशी (25मार्च) को जन-जन के आराध्य श्री बांकेबिहारी जी हुरियारे के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। सेवायत गोस्वामी चांदी की पिचकारी से रंगों की बरसात करेंगे। होली का ये उल्लास ठाकुर जी के आंगन में पांच दिनों तक छाया रहेगा। यह जानकारी सोमवार मंदिर सेवायत आचार्य गोपी गोस्वामी ने दी है। उन्होंने बताया कि ब्रज में बसंत पंचमी से ही होली महोत्सव शुरू हो चुका है। इस दिवस ठाकुरजी ने अपने भक्तों संग होली खेली थी। रंगभरनी एकादशी से पिचकारी से टेसू के फूलों का चटक रंग जब भक्तों पर बरसता है, तो उसमें सराबोर होने को भक्त दीवाने हो जाते हैं। रंगभरनी एकादशी पर सुबह ठा. बांकेबिहारीजी श्वेत धवल वस्त्रों में श्रृंगार कर कमर में रंगों का फेंटा बांधकर पिचकारी लिये दर्शन देंगे। मंदिर सेवायत ठाकुरजी का प्रतिनिधित्व करते हुए चांदी की पिचकारी से भक्तों पर टेसू के रंगों की बारिश करेंगे। ये सिलसिला पांच दिन तक मंदिर में चलेगा। इन पांच दिनों तक ठाकुरजी मंदिर के जगमोहन में चांदी के सिंहासन पर बैठ हुरियारे के रूप में भक्तों को दर्शन देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in