भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने पर बैंक का रीजनल कार्यालय सील
भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने पर बैंक का रीजनल कार्यालय सील

भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने पर बैंक का रीजनल कार्यालय सील

मुजफ्फरनगर, 02 जुलाई (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक के जानसठ रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के तीन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज इस भवन का एक हिस्सा सील कर दिया गया । हालांकि बाकी हिस्से में काम जारी है । आज भी बैंक खुला रहा और वहां सामान्य ढंग से कामकाज हुआ। नगर के बैंकों पर कोरोना का साया मंडराने के साथ गत दिवस बुधवार को स्टेट बैंक सहित चार बैंक कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से बैंकों में हड़कंप मचा गया था । इससे पहले भी कई बैंक कर्मी और भारतीय स्टेट बैंक का एक शाखा प्रबंधक भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। आज कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भारतीय स्टेट बैंक के जानसठ रोड पर स्थित रीजनल कार्यालय के पहली मंजिल के हिस्से को सील कर वहां सेनेटाइजेशन कराया गया। हालांकि निचले तल पर कामकाज सामान्य ढंग से चला। इस दौरान ऊपर का हिस्सा बन्द रहा । दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बैंक कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्कों का पता लगाकर उनके सैंपिल लेने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा बैंक कर्मियों को भी सैंपिल लेने के साथ बैंकों में कोरोना से बचने के लिए एहतियात बरतने के आदेश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राजेन्द्र कौशिक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in