bank-manager-had-to-face-suicide-due-to-harassment-of-officers-family-demanding-justice
bank-manager-had-to-face-suicide-due-to-harassment-of-officers-family-demanding-justice

अधिकारियों की प्रताड़ना से बैंक मैनेजर को करना पड़ा था सुसाइड, परिवार मांग रहा न्याय

कानपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। कानपुर के कल्यानपुर थानाक्षेत्र में बीती 23 मार्च को एक बैंक के मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ 306 धारा पर मुदकमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बैंक मैनजर की आत्महत्या कई बड़े सवाल खड़े कर गई है जो उसका परिवार बैंक के आलाधिकारियों से पूछ रहा है। काकादेव थानाक्षेत्र के शात्री नगर में रहने वाले अजीत सिंह पाल की नौकरी 2015 में सिंडिकेट बैंक में लगी थी। जिसके बाद प्रमोशन के चलते मात्र तीन वर्षों में ही उनको मैनेजर बना दिया गया था। बैंकों का विलय होने के दौरान सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो गया था। जिसके बाद वो केनरा बैंक में मैनेजर पर पर तैनात थे। 23 मार्च की रात उन्होंने सुसाइड नोट लिखकर अपने कल्यानपुर थानाक्षेत्र में किराए वाले मकान में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से उनकी पत्नी सुनैना और पूरा परिवार उनके बैंक के आलाधिकारियों से कई सवाल कर रहा है। पत्नी का कहना है कि उनके पति 23 तारीख को जब घर आये तो वो बहुत परेशान थे और खुद में ही बातें कर रहे थे और अपनी मां से पूछ रहे थे कि क्या मैं चोर हूं। रात को उन्होंने आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट भी लिखकर रख दिया। सुसाइड नोट में साफ समझ मे आ रहा है कि किस तरह उनको बैंक में प्रताड़ित किया जा रहा था। अजीत के सुसाइड के बाद उनकी बहन श्वेता ने कई सवाल उठाए हैं। उनकी बहन का साफ कहना है कि उनके भाई की कार्यशैली इतनी बेहतर थी कि लगातार उनको एक्सीलेंस अवार्ड मिलते आये हैं। यही नहीं उनकी मौत के दो दिन बाद का भी उनको उनके अच्छी कार्यशैली के लिए एक अवार्ड मिलने वाला था, तो आखिर ऐसी कौन सी बात थी कि उनके अधिकारियों ने उनको इतना प्रताड़ित कर दिया कि उन्होंने मौत का रास्ता चुन लिया। अपने सुसाइड नोट में जिक्र भी किया है कि उन्होंने कभी कोई गलत काम नहीं किया, लेकिन हर वक्त उनके अधिकारियों द्वारा उनको लताड़ा गया। अजीत की बहन बताती हैं कि वह एक सप्ताह से वे लगातार परेशान चल रहे थे और घर में सिर्फ यह जिक्र कर रहे थे कि उनके बैंक के दो अधिकारी लगातार उनको चोर साबित कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मृतक बैंक मैनेजर की पत्नी की शिकायत पर बैंक के दो अधिकारियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन मृतक का परिवार, पत्नी और तीन साल की बेटी अब उनकी मौत का न्याय मांग रहे हैं। पूरे मामले में कल्यानपुर सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर बैंक के दो लोगों पर 306 के साथ कई गंभीर धाराओं पर मुकदमा डर कर लिया गया है। पुलिस सुसाइड नोट के साथ अन्य कई बिंदुओं पर जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in