बांदा में चार विधानसभाओं मे वर्चुअल सम्मेलन की शुरूआत सोमवार से होगी
बांदा में चार विधानसभाओं मे वर्चुअल सम्मेलन की शुरूआत सोमवार से होगी

बांदा में चार विधानसभाओं मे वर्चुअल सम्मेलन की शुरूआत सोमवार से होगी

बांदा,12 जुलाई (हि.स.)। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भाजपा द्वारा प्रत्येक विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं के वर्चुअल सम्मेलनों की तिथियों के अनुसार कल 13 जुलाई को बांदा विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । जिसे दिन में 4 बजे भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने रविवार को बताया कि 16 जुलाई को नरैनी विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रुप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह संबोधित करेंगे। 17 जुलाई को बबेरू विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसको मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला संबोधित करेंगे, जबकि तिंदवारी विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन 19 जुलाई को आयोजित होगा जिसे मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री महेश गुप्ता संबोधित करेंगे। द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा अंतर्गत बूथ से लेकर मंडल, जिला, क्षेत्रीय व प्रदेश स्तरीय सभी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को वर्चुअल सम्मेलन में भाग लेने तथा ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। विधानसभाओं के वर्चुअल सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद पार्टी द्वारा निर्धारित कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए रात दिन लगे हुए हैं। वर्चुअल सम्मेलनों के लिए जिला संयोजक कमलेश अवस्थी, बांदा विधानसभा से कल्लू राजपूत तथा डॉ मनीष गुप्ता, नरैनी विधानसभा से संजय सिंह, देवेंद्र सिंह भदौरिया तथा अशोक कुशवाहा, बबेरू विधानसभा से विवेकानंद गुप्ता, एसएस भारतीय तथा तिंदवारी विधानसभा से अखिलेश नाथ दीक्षित, पंकज रैकवार तथा दिनेश यादव अपनी अपनी विधानसभाओं में संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के सहयोग से तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in